घरों में हुई शिवलिंग की पूजा
घरों में हुई शिवलिंग की पूजा

सवाईमाधोपुर. सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिर व घरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस दौरान शिवलिंग पर दूध, जल, बिल्वपत्र चढ़ाया। जिले में कहीं स्थानों पर सावन माह में भगवान भोलेनाथ को रिझाने के लिए विशेष प्रकार के शिवलिंग बनाकर भी पूजा-अर्चना की जा रही है। श्रद्धालुओं ने सोमवार को भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की। महिलाओ ने व्रत रखा। जिला मुख्यालय पर शिव मंदिर व घरों में लोगों की शिवलिंग की पूजा की।
सूखा बीता दिन
बारिश नही होने से सावन का चौथे सोमवार भी सूखा बीता। पूरे सावन माह में अच्छी बारिश नहीं होने से लोग परेशान है। ऐसे में अब तेज बारिश का इंतजार कर रहे है।
शिव का किया अभिषेक
सवाईमाधोपुर.महूकलां स्थित विमलेश्वर महादेव मंदिर व मानव सेवा धम में सोमवार को सावन माह के तहत भगवान शिव का अभिषेक किया। इस दौरान कन्याओं ने बिल्वपत्र चढ़ाए व विराजमान गौरी का पूजन किया। इसी प्रकार तुलसी जयंती मनाई गई। इस दौरान उनकी रचनाओ का वाचन किया। आचार्य रजनीश अवस्थी ने पूजा-अर्चना की।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज