scriptखल रही कार्मिकों की कमी | Shortage of personnel | Patrika News

खल रही कार्मिकों की कमी

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 18, 2019 12:18:03 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की बात कही जाती है, लेकिन यहां कृषि विभाग की स्थिति उलट नजर आती है। किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक और योजनाओं की जानकारी देने के लिए कृषि विभाग के सहायक निदेशक (विस्तार) के अधीन कार्मिकों की कमी खल रही है।

खल रही कार्मिकों की कमी

खल रही कार्मिकों की कमी

गंगापुरसिटी . सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की बात कही जाती है, लेकिन यहां कृषि विभाग की स्थिति उलट नजर आती है। किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक और योजनाओं की जानकारी देने के लिए कृषि विभाग के सहायक निदेशक (विस्तार) के अधीन कार्मिकों की कमी खल रही है।

गंगापुरसिटी और बामनवास क्षेत्र के किसानों के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन करने का जिम्मा संभालने वाले सहायक निदेशक के अधीन कार्मिकों व अधिकारियों के बड़ी संख्या में पद खाली हैं। आधे से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। स्थानांतरण और सेवानिवृति के चलते अधिकांश पद खाली चल रहे हैं। काफी समय बीतने के बाद भी विभाग की ओर से रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं की गई है। ऐसे में विभाग के काम प्रभावित हो रहे हैं।

यह पद हैं रिक्त


कृषि उपखंड गंगापुरसिटी में गंगापुरसिटी और बामनवास क्षेत्र शामिल है। यहां कृषि पर्यवेक्षकों के 55 पद स्वीकृत हैं। इनमें से मात्र 20 ही कार्यरत हैं, जबकि 35 पद रिक्त रिक्त चल रहे हैं। सहायक कृषि अधिकारी के स्वीकृत 9 पदों की तुलना में मात्र 2 ही कार्यरत हैं तथा 7 पद रिक्त हैं। कृषि अधिकारी के 3 पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक भी कार्यरत नहीं है। इसके अलावा कृषि अन्वेषक, वरिष्ठ लिपिक व कनिष्ठ लिपिक के एक-एक पद भी खाली हैं। पदों के रिक्त होने से विभाग का कार्य प्रभावित होता है।

अतिरिक्त चार्ज के भरोसे


पद रिक्त होने से विभाग की ओर से कार्मिकों को अतिरिक्त चार्ज सौंप कर काम चलाया जा रहा है। कृषि अधिकारियों का चार्ज सहायक कृषि अधिकारियों के जिम्मे कर रखा है। वहीं कृषि पर्यवेक्षक सहायक कृषि अधिकारियों के रिक्त पदों का कामकाज देख रहे हैं। ऐसे में कार्मिकों पर काम का दोहरा बोझ पड़ रहा है।

कार्य होते हैं प्रभावित


रिक्त पदों के कारण विभाग का कामकाज प्रभावित होता है। इनमें प्रमुख तौर पर फार्म पौण्ड, पाइप लाइन, फव्वारा सयंत्र, कृषि यंत्र, पौध संरक्षण, प्रशिक्षण, मिनीकिट, तारबंदी आदि कार्य पर असर पड़ता है। साथ ही कार्यों की मॉनीटरिंग समय पर नहीं हो पाती है। इसके अलावा दोहरे दायित्व के चलते कार्मिकों की भागदौड़ भी बढ़ती है। इसके बाद भी रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं की गई है।

अवगत कराते हैं
रिक्त पदों के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हैं। कार्मिकों की कमी के कारण विभागीय कार्यों पर असर पड़ता है।
-गोपाल शर्मा, कृषि अधिकारी गंगापुरसिटी


रिक्त पद एक नजर में
35 कृषि पर्यवेक्षक
07 सहायक कृषि अधिकारी
03 कृषि अधिकारी
01 कृषि अन्वेषक
01 वरिष्ठ लिपिक
01 कनिष्ठ लिपिक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो