पुलिस के अनुसार मृतका रामकन्या सैनी (75) पत्नी राधेश्याम सैनी निवासी सोरती बाजार शहर है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कंकाल को परिजनों को सौंप दिया। प्रथम दृष्टया पुलिस वृद्धा की मौत का कारण वन्य जीवों का शिकार होना मान रही है।
वनकर्मियों को गश्त के दौरान दिखे कपड़े चौकी प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को गश्त के दौरान वनकर्मियों को बाबा का कुआं के पास महिला के कपड़े दिखाई दिए। पास ही में पर्स पड़ा था। इस पर उन्होंने वनाधिकारियों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस व परिजनों ने महिला की शिनाख्त की।
अलग-अलग पड़े मिले कंकाल पुलिस ने बताया कि महिला की हड्डियां से एक स्थान पर नहीं होकर अलग-अलग जगहों पर पड़े हुए थे। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला का किसी वन्य जीव ने शिकार किया है। शिकार के दौरान वन्य जीव उसे दूर ले गए होंगे। ऐसे में अलग-अलग जगहों पर हड्डियां मिली है।
संदेह घेरे में है नियमित ट्रेकिंग रणथम्भौर बाघ परियोजना क्षेत्र में नियमित ट्रेकिंग व गश्त के दावे किए जाते है, लेकिन राजबाग वन क्षेत्र में वृद्धा का कंकाल मिलने से उस क्षेत्र में नियमित ट्रेकिंग संदेह के धेरे में है। वृद्धा का कंकाल करीब 10-15 दिन पुराना है। ऐसे में इतने दिनों में उस क्षेत्र वनकर्मी गश्त करने नहीं पहुंचे। यह वनाधिकारियों की जांच का विषय है। महिला के लापता होने के से पुलिस व वनविभाग के संयुक्त प्रयास से वृद्धा की हर तरफ तलाश भी की जा रही थी। लोगों ने वनकर्मियों को वृद्धा के राजबाग वन क्षेत्र के जंगल की ओर जाने की सूचना भी दी थी।उसके बाद वनविभाग ने गंभीरता से नहीं लिया।
इनका कहना है... करीब एक पखवाड़े पूर्व वृद्धा के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब से पुलिस व वनकर्मी उसकी नियमित तलाश कर रहे है। वृद्धा मानसिक विक्षिप्त थी। आम चौकी वन क्षेत्र में वृद्धा का कंकाल मिला है।
नोबेल सैनी, चौकी प्रभारी शहर सवाईमाधोपुर। -