क्षमा के बिना आत्मा का कोई मूल्य नहीं
क्षमा के बिना आत्मा का कोई मूल्य नहीं

सवाईमाधोपुर. सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को उत्तम क्षमा धर्म मनाने के साथ ही 10 दिवसीय पर्यूषण महापर्व का शुभारंभ हुआ। घरों में जिनालय जैसा वातावरण बनाया गया।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर भक्तों ने घरों में नित्य नियम पूजन के साथ अष्टद्रव्यों से उत्तम क्षमा धर्म की निर्मल भक्ति पूर्वक पूजन कर 15 अघ्र्य समर्पित किए। पूजन के बाद द्वेष व कषायों को त्याग कर सभी से मैत्री रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कार में ससंघ वर्षा योग कर रही आर्यिका विजितमति माता ने कहा कि क्रोध को जीतना उत्तम क्षमा है। क्षमा के बिना आत्मा का कोई मूल्य नहीं है। क्षमा को धारण करने से परमात्म पद की प्राप्ति होती है। क्षमा ह्रदय का आभूषण है। इसी क्रम में आर्यिका अंतसमति माताने कहा कि उत्तम क्षमा धर्म अंतरंग में व्यवहार का धर्म है। क्षमा के बिना मानव जीवन व्यर्थ है। क्षमा मानव जीवन की शोभा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उत्तम मार्दव धर्म मनाया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज