scriptसवाईमाधोपुर की जेब पर 7 करोड़ का भार | Soumimodhopur's pocket costing 7 crores | Patrika News

सवाईमाधोपुर की जेब पर 7 करोड़ का भार

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 11, 2018 11:41:03 am

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news
 

पेट्रोल-डीजल के कीमतों

पेट्रोल-डीजल के कीमतों

सवाईमाधोपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपए की गिरती साख का असर सवाईमाधोपुर में दिखाई दे रहा है। नौ माह में सवाईमाधोपुर में पेट्रोल 9 रुपए तथा डीजल 11.50 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। सोमवार को पेट्रोल 82.20 तथा डीजल 76.02 प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल बेकाबू होने से महंगाई सिर चढ़कर बोलने लगी है। आंच रसोई तक पहुंच गई है। आंकड़े बताते है कि जनवरी से अब तक एक माह को छोड़ दिया जाए तो हर माह इनके दाम बढ़े है। जनवरी में 73.58 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला पेट्रोल अब 82.20 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल में यही स्थिति है। प्रथम जनवरी को डीजल 64.65 रुपए प्रति लीटर था जो अब बढ़कर 76.02 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया ा है। उद्योग जगत भी हैरान है।

ऐसे बढ़ा जेब का भार
जिले में करीब 110 पेट्रोल पंप है। प्रतिदिन करीब 15 सौ लीटर यानि एक करोड़ का पेट्रोल तथा डीजल करीब 3 हजार लीटर यानि तीन करोड़ का डीजल बिक जाता है। पिछले नौ माह में पेट्रोल 11.50 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। जबकि पेट्रोल नौ माह में 9 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। जिले में प्रति माह पेट्रोल पर तीन तथा डीजल पर 4 करोड़ ज्यादा खर्च हो रहे हंै। सरकार का भर रहे खजाना: प्रदेश में पेट्रोल पर 26 प्रतिशत तथा डीजल पर 18 प्रतिशत वैट है। इस कारण दाम बढऩे से सरकार के वैट संग्रहण में भी बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ दामों से सरकार को अकेले वैट से ही हर माह करीब 60 लाख रुपए अधिक राजस्व सवाईमाधोपुर शहर से प्राप्त हो रहा है। पेट्रोल पर 50 पैसे प्रति लीटर रोड सेस लग रहा है। करीब चार रुपए प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी वसूल की जाती है।

83 रुपए महंगा हुआ सिलेण्डर
जनवरी 748
फरवरी 742.50
मार्च 696
अप्रेल 660.50
मई 658
जून 706.50
जुलाई 764
अगस्त 799.50
सितम्बर 83


ऐसे चढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम
माह पेट्रोल डीजल
जनवरी 73.58 64.65
फरवरी 76.86 69.40
मार्च 75.35 67.46
अप्रेल 77.28 69.63
मई 78.20 71.04
जून 82 74.52
जुलाई 79.21 72.62
अगस्त 80.11 73.17
सितम्बर 82.58 75.95

सरकार एक्साइज ड्यूटी व वेट कम कर पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत दे सकती है। गोवा में भाजपा की सरकार है, वहां पेट्रोल डीजल को वैट मुक्त कर दिया गया है। प्रदेश में इस तरह की राहत दी जा सकती है।
सत्येन्द्र गोयल, महामंत्री सवाईमाधोपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो