scriptएसपी ने थानेदारों को सक्रिय रहने के दिए निर्देश | SP instructed the Thanedars to remain active | Patrika News

एसपी ने थानेदारों को सक्रिय रहने के दिए निर्देश

locationसवाई माधोपुरPublished: Jun 30, 2020 01:53:15 pm

Submitted by:

Subhash

एसपी ने थानेदारों को सक्रिय रहने के दिए निर्देश

,

,सवाईमाधोपुर.पुलिस अधिकारियों की बैठक को स?बोधित करते जिला पुलिस अधीक्षक।

सवाईमाधोपुर. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अवैध बजरी खनन और इसके परिवहन को रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी एसएचओ को बताया कि जब्त ट्रैक्टर और बजरी को थाना परिसर में ले जाने के लिए समय पर ड्राइवर और वाहन उपलब्ध हो। इसके लिये थानावार उपलब्ध कॉन्ट्रेक्ट मशीनरी और ड्राइवरों का पूल तैयार करें, इनकी फोन डाइरेक्टरी तैयार करें। उन्होंने बताया कि अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिये स्थानीय खुफिया तंत्र को पूर्ण अलर्ट मोड पर रखें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 28 फवरी से अब तक जिले में पुलिस ने राजस्थान पुलिस एक्ट में 27 ट्रैक्टर मय ट्रॉली और 4 ड?पर जब्त किए है। मोटरवाहन एक्ट में 56 वाहन जप्त किये गये। 31 व्यक्तियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 में कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त संयुक्त कार्रवाई में 20 ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त किए। बैठक में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत, सवाईमाधोपुर ग्रामीण क्षेत्र के उप अधीक्षक राकेश राजौरा, सिटी उप अधीक्षक नारायणलाल तिवाडी, सभी एसएचओ उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो