scriptबिगड़ी मेरी बन गई, रणतंभवर दरबार में.. | Spoiled, became mine, in the Ranthambhwar court | Patrika News

बिगड़ी मेरी बन गई, रणतंभवर दरबार में..

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 15, 2021 07:50:42 pm

Submitted by:

Subhash

बिगड़ी मेरी बन गई, रणतंभवर दरबार में..

बिगड़ी मेरी बन गई, रणतंभवर दरबार में..

सवाईमाधोपुर आलनपुर सर्किल स्थित एक मैरिज गार्डन में भजन संध्या में प्रस्तुति देता गायक व उपस्थित श्रद्धालु।

सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर गणेश परिवार के तत्वावधान में रविवार रात आलनपुर सर्किल स्थित एक मैरिज गार्डन में भजन संध्या एवं रात्रि जागरण हुआ। इसमें भजन संध्या में गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक श्रोता भजनों में झूमते रहे। वहीं रातभर भजनों का आनंद उठाया।
आयोजन से जुड़े अशोक खूंटेटा ने बताया कि भजन संध्या में त्रिनेत्र गणेशजी की फूल बंगला झांकी सजाई गई। भजन संध्या का आगाज गणेश अमृत वाणी एवं गणेश चालीसा का सामूहिक पाठ कर किया। गायिका अंतिमा शर्मा ने बिगड़ी मेरी बन गई, रणतंभवर दरबार में..,गायक कमलेश जायसवाल ने गजाानंद हमारा, गुजारा ना होता, अगर तुम ना हाते..,समीक्षा अग्रवाल ने रणतभंवर के देव गजानंद, अर्जी मेरी सुन ले ना…सुनाकर श्रोताओं को गणेश भक्ति के रंग में रंग दिया। इसके बाद महेश खण्डवाल ने मिलती है तनख्वाह जो तुझसे, में परिवार चलाता हूं..मेघा सर्यवंशी ने थारे नाम सू गणपति, पहचान है म्हारी सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तड़के चार बजे तक श्रोता भजनों का आनंद लेते रहे। गणेश भक्तों ने 1501 मोदक का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की। इस अवसर पर सूरत, अजमेर, टोंक, निवाई, शिवाड़, जयपुर, दौसा आदि क्षेत्रों से लोग पहुंचे।


ट्रेंडिंग वीडियो