सवाई माधोपुर

स्टेशन मास्टर्स ने मांगो को लेकर रखा उपवास

स्टेशन मास्टर्स ने मांगो को लेकर रखा उपवास

सवाई माधोपुरJan 21, 2021 / 08:50 pm

Subhash Mishra

सवाईमाधोपुर में मंडल कार्यालय पर उपवास रखकर धरने पर बैठे स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन पदाधिकारी।

सवाईमाधोपुर. स्टेशन मास्टर्स ने विभिन्न मांगों लेकर गुरुवार को उपवास रखकर सवाईमाधोपुर मंडल कार्यालय पर दिया धरना।
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले कोटा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने भूखे रहकर अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया। इसमें कोटा मंडल के लगभग 80 स्टेशन मास्टरों ने भाग लिया। वहीं अपनी मांगों के लिए मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया। स्टेशन मास्टर्स ने केंद्र सरकार की कई नीतियां एवं तुगलकी फरमान के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया। स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान कोटा मंडल अध्यक्ष आशाराम मीणा सहित कई जने मौजूद थे।
हेला ख्याल कर कृषि कानून वापस लेने की रखी मांग
सवाईमाधोपुर. जिला कलक्ट्रेट के सामने सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार के बैनर तले चल रहा किसानों का पड़ा गुरुवार को भी जारी रहा। मऊ और आटून के किसानों ने थाप के साथ ग्रामीण संस्कृति में गीतों के माध्यम से तीनों कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने की मांग की। वहीं किसानों किसानों को आतंकी कहने वाली सांसद जसकौर मीणा का पुतला भी जलाया। पड़ाव में गम्भीरा, सुनारी, मऊ, आटून, जोला के सरपंच तुलसीराम मीना, सरपंच मधुराज गुर्जर, सरपंच जयकिशन मीना, सरपंच राजेश मीना,पूर्व सरपंच दसरथ मीना आदि मौजूद थे। संगठन के मुकेश कुमार भूप्रेमी ने बताया कि शुक्रवार को डेकवा और उलियाना के गांव किसान सरपंच, पूर्व सरपंच किसान पड़ाव में शामिल होकर किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे।


Hindi News / Sawai Madhopur / स्टेशन मास्टर्स ने मांगो को लेकर रखा उपवास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.