scriptयुवा कॅरिअर निर्माण कर राष्ट्र विकास में बढ़ाएं कदम | Steps to Raise Youth Career in National Development | Patrika News

युवा कॅरिअर निर्माण कर राष्ट्र विकास में बढ़ाएं कदम

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 13, 2018 04:46:06 pm

Submitted by:

Shubham Mittal

युवा कॅरिअर निर्माण कर राष्ट्र विकास में बढ़ाएं कदम

sawaimadhopur

युवा कॅरिअर

सवाईमाधोपुर. जिलेभर में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक व सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में संगोष्ठी, योग व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। एबीवीपी के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ठींगला में संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता कान सिंह थे। मुख्य अतिथि डॉ. उमेश शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि संगठन की नगर सह प्रमुख छवि सिंह थे। अध्यक्षता जयसिंह भारद्वाज ने की। युवा भारत संगठन की ओर से युवा दिवस पर कई विद्यालयों में संगोष्ठियां हुई। शुरुआत बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर से हुई।

इसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माउनटाउन, नवदीप पब्लिक स्कूल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति डॉ. विमला शर्मा थी। इसके बाद चौथ का बरवाड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी रजत भारद्वाज रवि सैनी आदि मौजूद थे। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर में भी संगोष्ठी हुई।

प्रधानाचार्य ओम प्रभा ने बताया कि वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जानकारी दी। आरएसएलडीसी के तत्वावधान में स्थित एक प्रशिक्षण केंद्र में भी रोजगार में संगोष्ठी हुई। केंद्र संचालक राजेंद्र बैरवा ने युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण के बारे में बताया। केंद्र के कार्मिक फरहान कागजी, रेख अखंड, मोना यादव प्रीति धाप आदि थे। एमपी कॉलोनी स्थित सेन्ट जेवियर्स स्कूल में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती मनाई गई। निर्देशक अनिता मीणा ने विवेकानन्द गुणों के बारे में जानकारी दी।

ब्राइटसन पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में स्वामी विवेकानन्द जंयती पर प्राचार्य बीएल सिसोदिया ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण किया। उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर विवेकानन्दपुरम् में हुए कार्यक्रम में छात्रों ने विवेकानंद की जीवनी पर विचार व्यक्त किए। नोबल पब्लिक स्कूल में प्रध्यानाध्यापिका पूनम चौहान ने छात्र छात्राओं को विवेकानन्द के जीवनी के बारे अवगत कराया।

इसी क्रम में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ के नेतृत्व में राजकीय पीजी कॉलेज में विवेकानन्द जंयती मनाई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र जैन, जिला महामंत्री अरविन्द गौतम, बजरिया मंडल अध्यक्ष हरिबाबू जीनगर, शहर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद हेमराज गुर्जर, आईटी अध्यक्ष मुरली गौतम, अविनाश शर्मा मौजूद रहे।
अल्फा इंग्लिश सीनियर सैकण्डरी स्कूल में हुए कार्यक्रम में डॉ. गौरव चंद्रवंशी ने विद्यार्थियों को कॅरिअर से जुड़े टिप्स दिए। राउमावि कुस्तला में कई प्रतियोगिताएं हुई। मुख्य अतिथि कमलेश मेरोठा व विशिष्ट अतिथि कॅरिअर काउंसलर रोहित चौधरी थे। अध्यक्षता बुद्धिप्रकाश जांगिड़ ने की। बुद्धिप्रकाश जैन व्याख्याता, जितेन्द्र शर्मा, हितेन्द्र जैन, रज्जाक अली, चौथमल शर्मा, नवरत्न गुसाईवाल, भूपसिंह, रामावतार आदि मौजूद थे।
प्रतियोगिता में छात्रा रामधणी व छात्र राकेश बैरवा का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। खैरदा के अराधना पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक उमेश शर्मा ने विवेकानंद के आदर्शो को अपनाने पर जोर दिया। रामावि कुतलपुरा जाटान में मुख्य अतिथि सीताराम मीणा व मुकेश सिट ने जानकारी दी। जिला महावर विकास संस्था की ओर से कार्यालय पर विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयन्ती मनाई गई।
इस दौरान सुरेश महावर, दीपक महावर आदि मौजूद थे। इसी प्रकार भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से विधि प्रकोष्ठ क्षेत्र संयोजक राजेन्द्र यादव के घर पर विवेकानंद जयन्ती मनाई गई। इसी क्रम में सीसएससी विएलई सोसायटी के नोडल कार्यालय पर भी विवेकानंद जयन्ती मनाई गई। जिला समन्वयक भवानी सिंह बुनकर ने बताया कि इसमें युवाओं को कॅरियर के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

सवाईमाधोपुर. शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत स्वामी विवेकानन्द जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान विचार गोष्ठी में प्राचार्य डॉ.हरलाल सिंह मीना ने स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पर जानकारी दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरिचरण मीना थे।

बौंली. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंली में स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्या कौशल्या मीना ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर आशा मंगल , घनश्याम शर्मा, मधुलता मित्तल, सावित्री दाधीच, रामावतार मीना, सीएचसी बौंली के कंपाउडर आदि मौजूद थे। संचालन व्याख्याता कविता राठौर ने किया। चांदा की झोपड्या राप्रावि में मुख्य वक्ता नारायण शास्त्री ने विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बच्चों ने बाल गीत व राष्ट्र गीत की कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष व सदस्य तथा सत्य भारती लर्निंग सेंटर एसबीएलसी के ईवी मुकेश यादव, अध्यापक पुष्पेंद्र वैष्णव मौजूद थे।

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में महात्मा ज्योतिबा राव फु ले उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकान्द की जयन्ती कन्हैयालाल सैनी जिला अध्यक्ष जिला माली स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर गंगाधर सैनी, मंजू सैनी, केदार शर्मा, बुद्धिप्रकाश शर्मा, धनराज बैरवा, आदि ने विचार व्यक्त किए।

बाटोदा. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में शुक्रवार को विवेकानंद जयंती पर कई प्रतियोगिताएं हुई। प्रधानाचार्य वेदप्रकाश कुमावत ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में विवेकानंद हाउस प्रथम, रामकृष्ण हाउस द्वितीय, पत्रवाचन में पूजा मीना प्रथम, मुनेश गुर्जर द्वितीय, प्रियंका मीना तीसरे स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में गणेश मीना, मनीष सैनी प्रथम, लखन मीना द्वितीय, शिवानी अग्रवाल तृतीय, पोस्टर एवं चार्ट प्रतियोगिता में नेहा व प्रीति प्रथम, मोनिका मीना द्वितीय तथा सुमन व आरती प्रजापत तीसरे स्थान पर रहे। बैकिंग, रोग प्राथमिक उपचार तथा सड़क सुरक्षा के दौरान सावधानी आदि विषयों पर वार्ताएं आयोजित की। इसमें स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी एवं बैंक

शाखा प्रबंधक ने विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारियां दी।
भगवतगढ़. सुनारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती कॅरियर डे के रूप में मनाई गई। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिवचरण पारीक, सेवानिवृत्त व्याख्याता शिवशंकर गुप्ता एवं डाइट सवाईमाधोपुर के वरिष्ठ व्याख्याता मोहनलाल अग्रवाल थे। इस अवसर पर विद्यालय के शंकरलाल मीना, हरकेश मीना, राजेन्द्र वर्मा, नीलम शर्मा आदि मौजूद थे। जटवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। विजेता बालकों को पुरस्कृत किया। इसी प्रकार भगवतगढ़, लोरवाड़ा, आदलवाड़ा कलां, जौला, झौपड़ा में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।

भगवतगढ़. जटवाड़ा कलां में नेहरू युवा केन्द्र सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में शुक्रवार से युवा सप्ताह समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम 12 से 19 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे। प्रथम दिन मुख्य अतिथि शांति विद्यापीठ के निदेशक सुरेश मावड़ी, विशिष्ट अतिथि ममता एनजीओ की सुकीर्ति गुप्ता थी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र से शिक्षा लेने की बात कही। सीमा मीना सहित कई मौजूद थे।

सूरवाल. राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सूरवाल में शुक्रवार को कॅरियर डे पर कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि डाकघर सूरवाल के प्रभारी प्रेमचंद जैन थे। संस्थाप्रधान सुनीता बसवाल, शिक्षक अब्दुल लतीफ , नंदकिशोर बैरवा, पीएलवी सुनीता जोनवाल सहित कई मौजूद थे।
बहरावण्डा खुर्द. दौलतपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशीलउपाध्याय ने की।
पीपलदा. राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। अध्यापक दारासिंह मीना व कार्यवाहक प्रधानाध्यापक कैलाशचन्द पूर्विया के निर्देशन में निबन्ध प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता पत्रवाचन प्रतियोगिता आदि हुई।

मलारना डूंगर. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मलारना स्टेशन में शुक्रवार को कॅरियर डे व राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। मुख्य अतिथि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक उपेन्द्र सिंह राजावत थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य कानजी बैरवा ने की। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक केदार लाल गुर्जर, कॅरियर डे प्रभारी सेडूराम गुर्जर, आयुर्वेद चिकित्सक गजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

खिरनी. कस्बे के चामुंडा माता मंदिर परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। अध्यक्षता सियाराम मीणा ने की। इस दौरान दिलीप महावर, अजय चौहान, हुकम सैनी सहित कई मौजूद थे।
शिवाड़. कस्बे सहित ईसरदा, सारसोप टापुर महापुरा के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कॅरियर डे मनाया गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार जैन ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। शिविर प्रभारी रमेश बैरवा ने बताया कि निबंध लेखन में प्रथम स्थान नेहा जैन, द्वितीय स्थान रामकेश गुर्जर , तृतीय स्थान नयन कुशवाहा ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रामजीलाल मीणा, व्याख्याता रजनीश गुप्ता आदि मौजूद थे। राबाउमावि में प्रदर्शनी लगी।
छाण. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्लापुर में छात्र छात्राओं की संगोष्ठी वार्ता एवं प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य हरिराम रैगर, गणपत बागड़ी, सत्यनारायण परिडवाल मौजूद थे।

खण्डार. गणेश माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में विवेकानन्द जयंती समारोह एवं युवा महोत्सव आयोजित किया। आयोजन से जुड़े मुकेश माली एवं सतीश बैरवा ने बताया कि मुख्य अतिथि संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, विशिष्ट अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल दुबे, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश तेहरिया, शिक्षक संघ उपशाखा अध्यक्ष प्रभुलाल बैरवा थे। अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्ध सेवा समिति अध्यक्ष जगदीश पाठक ने की । इस दौरान ललित भारद्वाज, प्रधानाचार्य बजरंग लाल प्रजापत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजेन्द्र चौधरी, जिला परिषद सदस्य जुगल चौधरी, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष बंटी तिवाडी आदि मौजूद थे। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय में मुख्य अतिथि सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट लेख पाल शर्मा रहे। प्रधानाध्यापक मुकेश गुप्ता भी थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो