script

निजी अस्पतालों में स्टिंग, मरीजों से सीटी स्कैन के वसूल रहे दोगुने दाम

locationसवाई माधोपुरPublished: May 07, 2021 09:22:36 pm

Submitted by:

rakesh verma

निजी अस्पतालों में स्टिंग, मरीजों से सीटी स्कैन के वसूल रहे दोगुने दामगंगापुरसिटी में चार व सवाईमाधोपुर में एक अस्पताल में अधिक वसूली1700 रुपए निर्धारित, वसूल रहे 3500 रुपए-आरएस अधिकारी के नेतृत्व में चलाया स्टिंग ऑपरेशन- कलक्टर व सीएमएचओ को भेजी शिकायत

निजी अस्पतालों में स्टिंग, मरीजों से सीटी स्कैन के वसूल रहे दोगुने दाम

निजी अस्पतालों में स्टिंग, मरीजों से सीटी स्कैन के वसूल रहे दोगुने दाम

निजी अस्पतालों में स्टिंग, मरीजों से सीटी स्कैन के वसूल रहे दोगुने दाम
गंगापुरसिटी में चार व सवाईमाधोपुर में एक अस्पताल में अधिक वसूली
1700 रुपए निर्धारित, वसूल रहे 3500 रुपए
-आरएस अधिकारी के नेतृत्व में चलाया स्टिंग ऑपरेशन
– कलक्टर व सीएमएचओ को भेजी शिकायत
सवाईमाधोपुर/गंगापुरसिटी. कोरोना महामारी में हर तरफ त्राहि-त्राहि है, लेकिन ऐसी हालत में भी कुछ मुनाफाखोर लोगों की जरूरत का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे है। सवाईमाधोपुर व गंगापुरसिटी में शुक्रवार को ऐसे ही मामले सामने आए है। सवाईमाधोपुर में एक निजी हॉस्पीटल की ओर से सीटी स्कैन करने की एवज में दोगुनी राशि वसूल रहे थे। इस संबंध में आरएस अधिकारी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में दोनों जगह स्टिंग ऑपरेशन किया गया। इस दौरान निजी हॉस्पीटल की पोल खुलकर सामने आई। इसी प्रकार गंगापुरसिटी में भी चार निजी हॉस्पीटल में सीटी स्कैन की निर्धारित से अधिक वसूली की जा रही है।
1700 रुपए निर्धारित है दर
सरकार ने सीटी स्कैन कराने के लिए निजी हॉस्पीटल में 1700 रुपए निर्धारित कर रखे है लेकिन निजी हॉस्पीटल संचालक लोगों से 3500 रुपए वसूल रहे है। ऐसे में मरीजों से दोगुनी फीस वसूली जा रही है। इससे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो