सवाई माधोपुर

गली-चौराहे सूने, बंद रहे बाजार

गली-चौराहे सूने, बंद रहे बाजार

सवाई माधोपुरSep 13, 2020 / 07:26 pm

Subhash

सवाईमाधोपुर बजरिया में टोंक रोड पर बाजार में बंद दुकाने।

सवाईमाधोपुर. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहे। इस दौरान सुबह से शाम तक दुकानों पर ताले लगे रहे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दुकाने बंद होने से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
जिले में रविवार को गांव, कस्बे व शहर के मुख्य बाजार में सूनापन नजर आया। इस दौरान दवा की दुकाने, पेट्रोल पंप, दूध डेयरी समेत आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली रही। जिला मुख्यालय पर सुबह से जिला कलक्ट्रेट रोड, बजरिया में अम्बेडकर सर्किल, सब्जी मण्डी रोड, जामा मस्जिद, रेलवे स्टेशन रोड, पुराना शहर आदि स्थानों पर सूने नजर आए। गौरतलब है कि जिले में सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलने का समय सुबह आठ से शाम पांच बजे तक है, जबकि रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहते है।
दिनभर घरों में रहे लोग
साप्ताहिक बंद के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दिनभर घरों में ही रहे। केवल आवश्यक कार्यों को छोड़कर बाजार में भी भीड़ नहीं दिखाई दी। लोग मेडिकल की दुकानों से दवाइंया खरीदते दिखे।

Home / Sawai Madhopur / गली-चौराहे सूने, बंद रहे बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.