scriptकॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, सरगर्मियां तेज | Student union elections in colleges, bugle, enthusiasts fast | Patrika News

कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, सरगर्मियां तेज

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 22, 2019 02:54:25 pm

Submitted by:

rakesh verma

कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, सरगर्मियां तेज

कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, सरगर्मियां तेज

Student union elections

सवाईमाधोपुर. राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों का बिगुल बज चुका है। इसके तहत अब छात्र संगठनों की ओर से अपने प्रत्याशी भी घोषित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को मण्डी रोड स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें पीजी कॉलेज के प्रत्याशी घोषित किए गए। जिला संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सत्यप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए मनीष शर्मा, महासचिव पद पर अंकुश सैनी व संयुक्त सचिव पद पर गोलू प्रजापत को उम्मीदवार घोषित किया गया।एबीवीपी का पीजी कॉलेज का पैनल घोषित होने के बाद मण्डी रोड से एक जुलूस भी निकाला गया। जुलूस हम्मीर सर्किल, पीजी कॉलेज होता हुआ हाउसिंग बोर्ड में सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में चौथ का बरवाड़ा में अध्यक्ष पद पर कीर्ति वर्मा, उपाध्यक्ष पर प्रियंका प्रजापत, संयुक्त सचिव के लिए रोहित शर्मा, बौंली में अध्यक्ष पद पर सुगना बाई गुर्जर, उपाध्यक्ष के लिए रामखिलाड़ी माली, संयुक्त सचिव के लिए सुनील वर्मा, खण्डार में अध्यक्ष पद पर बलराम गुर्जर, उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, महासचिव शिवशंकर माली, संयुक्त सचिव पद पर पिंकी मथुरिया को टिकट दिया गया है।

एनएसयूआई में भी चला बैठकों का दौर
इसी प्रकार टिकट आवंटन को लेकर एनएसयुआई की बैठक बुधवार को बाल मंदिर स्थित कार्यालय पर हुई। दिन भर टिकटों के आवंटन पर चर्चा चलती रही। जिला प्रवक्ता लाखन मीणा ने बताया कि लेकिन सभी प्रत्याशियों के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। टिकट आवंटन को लेकर मंथन जारी है। जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

नामांकन आज
छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को पीजी कॉलेज में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। प्राचार्य ओपी शर्मा ने बताया कि इसके बाद शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक नामवापसी का समय रहेगा। शाम को उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

छात्रसंघ चुनाव को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सवाईमाधोपुर. जिले के समस्त महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया के दौरान 27 अगस्त को मतदान एवं 28 अगस्त को परिणाम जारी किए जाने है। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. एसपीसिंह ने जिले के समस्त महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उप जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर को राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर, उप जिला मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी को राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी, उप जिला मजिस्ट्रेट खण्डार को राजकीय महाविद्यालय खण्डार, उप जिला मजिस्ट्रेट बामनवास को राजकीय महाविद्यालय बामनवास, उप जिला मजिस्ट्रेट बौंली को राजकीय महाविद्यालय बौंली एवं उपजिला मजिस्ट्रेट चौथ का बरवाड़ा को राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो