scriptपेट दर्द से पीडि़त इलाज की लगाता रहा गुहार, चिकित्सक ने कहा मेरा दिमाग मत खाओ | Suffering from stomach pain kept pleading for treatment, the doctor sa | Patrika News

पेट दर्द से पीडि़त इलाज की लगाता रहा गुहार, चिकित्सक ने कहा मेरा दिमाग मत खाओ

locationसवाई माधोपुरPublished: Jun 20, 2021 08:17:26 pm

Submitted by:

rakesh verma

पेट दर्द से पीडि़त इलाज की लगाता रहा गुहार, चिकित्सक ने कहा मेरा दिमाग मत खाओ
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सा स्टाफ की मनमानी

पेट दर्द से पीडि़त इलाज की लगाता रहा गुहार, चिकित्सक ने कहा मेरा दिमाग मत खाओ

पेट दर्द से पीडि़त इलाज की लगाता रहा गुहार, चिकित्सक ने कहा मेरा दिमाग मत खाओ

पेट दर्द से पीडि़त इलाज की लगाता रहा गुहार, चिकित्सक ने कहा मेरा दिमाग मत खाओ

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सा स्टाफ की मनमानी
मलारना डूंगर. कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सा स्टाफ की मनमानी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार को भी पेट दर्द का इलाज कराने असप्ताल पहुंचे एक मरीज को इलाज के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। बाद में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद पेट दर्द से पीडि़त मरीज का उपचार शुरू हुआ। इससे पहले इस संबंध में जब पीडि़त ने चिकित्सा अधिकारी को फोन पर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर कार्यरत कम्पाउंडर जाने व डॉक्टर जाने। मेरा दिमाग मत खाओ।
यह है मामला
फैसल पुत्र खलील को पेट दर्द की शिकायत थी। रविवार को ओपीडी बंद होने के बाद अस्पताल पहुंचा। जहां ड्यूटी पर तैनात एक कम्पाउंडर को दिखाया। कम्पाउंडर ने चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र मीना से दवा लिखवाने को कहा, लेकिन अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं मिला। इसके पेट दर्द से तड़प रहे मरीज ने ही चिकित्सा अधिकारी को फोन लगाकर पीड़ा बताई तो चिकित्सा अधिकारी उल्टा रोगी पर भड़कते कहने लगे कि मेरा दिमाग मत खाओ। इसकी वॉइस रिकॉर्डिंग भी पीडि़त के पास है। बाद में रोगी ने सीएमएचओ कार्यालय में फोन लगाया कर इलाज की गुहार लगाई। इसके बाद कोविड वैक्सीन ड्यूटी पर तैनात कम्पाउंडर ने इलाज शुरू किया।
एक दिन पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल मनमानी
इससे पहले शनिवार को भी अस्पताल में उपचार के लिए आए एक बुजुर्ग रोगी को कम्पाउण्डर द्वारा एनिमा नहीं लगाने का मामला सामने आया। इस घटनाक्रम का युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इनका कहना है ….
यदि इस तरह का कोई मामला है तो गलत है। ऑडियो के हिसाब से जांच करेंगे। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई करेंगे।
डॉ. तेजराम मीना
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाईमाधोपुर
फोटो
एमयू 2106 सीए- मलारना डूंगर सीएचसी में सीएमएचओ कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद पेट दर्द से पीडि़त का उपचार हुआ शुरू।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो