scriptसंस्था प्रधान के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने पर शिक्षक लामबंद | Teachers rallied for assaulting the head of the institution and humili | Patrika News

संस्था प्रधान के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने पर शिक्षक लामबंद

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 22, 2021 09:16:28 pm

Submitted by:

rakesh verma

फोटो है…संस्था प्रधान के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने पर शिक्षक लामबंद-एएसपी व एसडीओ को ज्ञापन सौंप की सख्त कार्रवाई की मांग

संस्था प्रधान के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने पर शिक्षक लामबंद

संस्था प्रधान के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने पर शिक्षक लामबंद

फोटो है…
संस्था प्रधान के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने पर शिक्षक लामबंद
-एएसपी व एसडीओ को ज्ञापन सौंप की सख्त कार्रवाई की मांग
गंगापुरसिटी. जीवली ग्राम पंचायत स्थित डोब गांव में गत दिनों शिक्षक के साथ अभद्रता करने एवं जाति ***** शब्दों से अपमानित करने के आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर ब्लॉक के शिक्षकों ने बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व उप जिला कलक्टर अनिल कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान शिक्षक संघ (राधाकृष्णन) के बैनर तले जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मीना के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोब में 20 सितम्बर सुबह करीब 10.45 बजे स्थानीय निवासी कमलेश पुत्र मुड्या ने शराब पीकर विद्यालय में प्रवेश किया। आरोपी विद्यालय स्टाफ के समझाने पर भी परिसर से बाहर नहीं गया। प्रधानाध्यापक धनफूल बैरवा के साथ मारपीट की। साथ ही अन्य स्टाफ सदस्य किरण बैरवा को जाति ***** शब्दों से गालियां दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति आए दिन विद्यालय में आकर स्टाफ को धमकी देता है। जिससे स्टाफ में भय व्याप्त है। साथ ही महिला स्टाफ भी खासी सहमी हुई है। उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इधर, भीम आर्मी पदाधिकारी अजय खातीपुरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मामले में वजीरपुर पुलिस थाने में आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
सीबीईओ को कराया अवगत
एएसपी व एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद शिक्षक मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में इकटï्ठे हुए। यहां उन्होंने जीवली पीईईओ ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में सीबीईओ को घटनाक्रम से अवगत कराया। साथ ही मामले में विभाग के उच्चाधिकारियों को भी सूचित करने का आग्रह किया। उच्चाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की आपराधिक व गैर सामाजिक कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षक इस मामले में एकजुट है।
फोटो-कैप्शन
जीसीसीबी-गंगापुरसिटी. घटना के विरोध में एएसपी को ज्ञापन सौंपते शिक्षक।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो