scriptबालकों को संस्कार वान बनाए शिक्षक | Teachers to make children cultured | Patrika News

बालकों को संस्कार वान बनाए शिक्षक

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 16, 2021 07:40:27 pm

Submitted by:

Subhash

बालकों को संस्कार वान बनाए शिक्षक

बालकों को संस्कार वान बनाए शिक्षक

सवाईमाधोपुर. राजकीय बालिका उमावि मानटाउन में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथि व छात्राएं।

सवाईमाधोपुर. राजकीय बालिका उमावि मानटाउन में मंगलवार को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मनाया। इसमें जिले के तीन शिक्षकों को जिला स्तर पर स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार राशि का चेक सौंपकर सम्मानित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन थे। अध्यक्षता सीडीईओ मिथलेश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, डाईट प्रधानाचार्य रमेश चंद, पीआरओ सुरेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर, सहायक निदेशक रमेश चंद मीना, प्रधानाचार्या रेणु भास्कर थे। जिला स्तर पर कक्षा 9 से 12वीं के लिए राउमावि बडी उदेई के शिक्षक सुल्तान सिंह मीना, 6 से 8 के लिए राबामावि भगवतगढ़ के शिक्षक सियाराम मीना तथा कक्षा 1 से 5 के लिए राप्रावि हीरामन की ढाणी के कन्हैयालाल महावर का सम्मान किया। जिला कलक्टर ने शिक्षकों को सम्मान करते हुए कहा कि शिक्षक समाज को राह एवं दिशा दिखाने वाले होते है। शिक्षक बालकों को किताबी ज्ञान के सा-साथ संस्कार वान एवं समाज का उपयोगी नागरिक भी बनाते है। उन्होंने बालकों को शिक्षण के साथ ही अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर करने की बात कही। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर सीबीईओ कार्यालय में भी ब्लॉक सवाई माधोपुर के लिए ब्लॉक स्तर पर तीन शिक्षकों को सम्मानित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो