सवाई माधोपुर

जिले में सादगी व श्रद्धा से मनाई तेजादशमी

जिले में सादगी व श्रद्धा से मनाई तेजादशमी

सवाई माधोपुरSep 16, 2021 / 08:10 pm

Subhash

सवाईमाधोपुर.निकटवर्ती कुस्तला में तेजाजी मेले में उमड़े श्रद्धालु।

सवाईमाधोपुर. जिलेभर में गुरुवार को तेजा दशमी का पर्व सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना गाइडलाइन के चलते पारंपरिक मेले नहीं लगे। लोगों ने नारियल, खीर, पुए का भोग लगाकर घर-परिवार में खुशहाली की कामना की। जिला मुख्यालय पर इस बार भी जिला अस्पताल के पीछे तेजाजी स्थान पर पारंपरिक मेले का आयोजन नहीं किया गया। श्रद्धालुओं ने तेजाजी मंदिर में दर्शन कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। इसी प्रकार कुस्तला कस्बे में तेजाजी का मेला उत्साह के साथ मनाया। तेजाजी के मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। तेजाजी मेले में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर दिन भजन-कीर्तन हुए। इसमें तेजाजी लोक देवता की भक्ति भावनाओं से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस पर श्रद्धालुओं ने भी नृत्य की प्रस्तुतियां दी। तेजाजी मेले के अवसर पर सैकड़ों लोगों की तातीया भी काटी गई। तेजाजी मेला समिति ने लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी आह्वान किया। तेजाजी मेला आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि शुक्रवार को एकादशी को कस्बे में डोली यात्रा का आयोजन किया जाएगा। वहीं कुण्डेरा क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में गुरुवार को तेजा दशमी के पावन पर्व पर तेजाजी मेले का आयोजन किया। श्रद्धालुओं के तेजाजी के जय कारे से शिव मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। अलगोजा की धुन पर कलाकारों ने नृत्य किए। बच्चों ने दुकानों से खिलौने खरीदे। इसी प्रकार शिवाड़ कस्बे में बड़े तालाब के पास तेजाजी स्थल पर तेजाजी मेले का आयोजन किया। इस अवसर पर अलगोजे की तान पर तेजाजी के गीत गूंजते रहे। लोगों ने तेजाजी गीतों पर नृत्य भी किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.