थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को गांव कोलाडा से ट्रैक्टर में रवन्ना के चेजा पत्थर भरकर निवाई आ रहे विष्णु पुत्र रामभजन गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी कोलाडा बौंली सवाईमाधोपुर पर झिलाय में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने चलते दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए पांच लोगों ने पत्थर फेंककर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। ट्रैक्टर चला रहा विष्णु जान बचाने के चलते ट्रैक्टर से कूद गया। ट्रैक्टर सड़क से उतर कर खाली जगह जाकर रूक गया। वह अपनी जान बचाने के िलए दौड़ा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा कर लाठियों और पत्थरों से हमला किया। उसे मृतक समझकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। पुरानी रंजिश को लेकर हमला
थानाधिकारी ने बताया कि जानलेवा हमले में मृतक के परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हमलावरों से पुरानी रंजिश है और रंजिश के चलते उन्होंने विष्णु की बेरहमी से हत्या कर दी। थानाधिकारी ने बताया कि जयपुर में गंभीर घायल की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पिरजनों ने कुछ लोगों पर शक जािहर िकया है। इसके बाद हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी गई है। टीम ने हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं, जिसमें एक बाइक पर तीन जने तथा दूसरी बाइक पर दो जने सवार थे। सभी मुंह पर गमछा लगाकर ढ़क रखे थे। पुलिस लगातार हमलावरों की तलाश में जुट गई है। (ए.सं.)
.......................... जानलेवा हमले में की युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
बौंली निवाई सड़क मार्ग करीब तीन घंटे रहा बंद पीपलवाड़ा. बौंली थाना अंतर्गत कोलाड़ा निवासी 20 वर्षीय विष्णु पुत्र भजनलाल गुर्जर पर जानलेवा हमले से मौत हो गई। इसके बाद कोलाड़ा सहित आसपास के गुस्साए ग्रामीणों ने बौंली निवाई सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। सुचना पर बौंली थाना पुलिस के एसआई रायसिंह मीना जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की। परंतु ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों मौके पर बुलाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। इसके बाद डिप्टी तेज कुमार पाठक, एसडीएम बद्रीनारायण मीना, बौंली एसएचओ श्री किशन मीना, तहसीलदार राजेश मीना,बाटोदा थाना अधिकारी विवेक हरसाणा मौके पर पहुंचे। प्रशासन और सरपंच भंवरसिंह जयलालालपुरा ने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम हटाने फर सहमति बनी। इधर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। करीब तीन घंटे जाम लगने पर सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम में रोडवेज बस सहित एवं बरात की बसें फंस गई। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इनके अलावा अनेक वाहनों को कच्चे रास्ते से निकाला गया।
बौंली निवाई सड़क मार्ग करीब तीन घंटे रहा बंद पीपलवाड़ा. बौंली थाना अंतर्गत कोलाड़ा निवासी 20 वर्षीय विष्णु पुत्र भजनलाल गुर्जर पर जानलेवा हमले से मौत हो गई। इसके बाद कोलाड़ा सहित आसपास के गुस्साए ग्रामीणों ने बौंली निवाई सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। सुचना पर बौंली थाना पुलिस के एसआई रायसिंह मीना जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की। परंतु ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों मौके पर बुलाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। इसके बाद डिप्टी तेज कुमार पाठक, एसडीएम बद्रीनारायण मीना, बौंली एसएचओ श्री किशन मीना, तहसीलदार राजेश मीना,बाटोदा थाना अधिकारी विवेक हरसाणा मौके पर पहुंचे। प्रशासन और सरपंच भंवरसिंह जयलालालपुरा ने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम हटाने फर सहमति बनी। इधर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। करीब तीन घंटे जाम लगने पर सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम में रोडवेज बस सहित एवं बरात की बसें फंस गई। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इनके अलावा अनेक वाहनों को कच्चे रास्ते से निकाला गया।