सभापति ने देरी से आने वाले कार्मिकों को लगाई फटकार
सवाई माधोपुरPublished: May 26, 2023 07:06:06 pm
-समय पर कार्यालय पहुंचने के दिए निर्देश


सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद में रजिस्टर में उपस्थिति देखती सभापति।
सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद सभापति राजबाई बैरवा ने शुक्रवार को कार्यालय में देरी से आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। इस दौरान देरी से आने वाले कार्मिकों को फटकार भी लगाई।
कर्मचारियों की स्थिति जानने के लिए सभापति सुबह कार्यालय समय पर नगर परिषद पहुंची और उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इस दौरान कई कर्मचारियों का समय से कार्यालय में नहीं पहुंचना पाया गया। इस पर सभापति ने लेट लतीफ आने वाले कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाकर फटकार लगाई और समय पर आने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुक्त को ऐसे कर्मचारियों को विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। हालांकि कई कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड और कैंप में लगे होने से भी सभापति को अवगत कराया। इस पर सभापति ने अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश भी दिए। सभापति ने कहा कि कर्मचारियों को पुराना ढर्रा भूलकर अब जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। आमजन के सभी छोटे बड़े कार्य नगर परिषद कार्यालय से जुड़े हैं। इसके लिए वे कर्मचारियों के चक्कर काटते रहे है लेकिन कर्मचारी के समय पर कार्यालय में नहीं मिलने पर इधर-उधर भटकते रहते हैं। कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचकर आमजन के काम संपादित करने होंगे अन्यथा किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।