scriptकार्मिकों के ‘आंगन’ आई खुशी | The 'courtyard' happiness of the workers | Patrika News

कार्मिकों के ‘आंगन’ आई खुशी

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 18, 2019 11:21:51 am

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . पिछले काफी समय से मानदेय के लिए दर-दर भटक रहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़ीं कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनियों को विभाग ने मानदेय का भुगतान कर दिया है। ऐसे में अब उनके ‘आंगन’ भी खुशी आई है। विभाग की ओर से इन्हें करीब 90 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। खास बात यह है कि आदेश आने के बाद सभी को बढ़ा हुआ मानदेय दिया गया है।

कार्मिकों के ‘आंगन’ आई खुशी

कार्मिकों के ‘आंगन’ आई खुशी

गंगापुरसिटी . पिछले काफी समय से मानदेय के लिए दर-दर भटक रहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़ीं कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनियों को विभाग ने मानदेय का भुगतान कर दिया है। ऐसे में अब उनके ‘आंगन’ भी खुशी आई है। विभाग की ओर से इन्हें करीब 90 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। खास बात यह है कि आदेश आने के बाद सभी को बढ़ा हुआ मानदेय दिया गया है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय शहरी को बाल विकास परियोजना अधिकारी ग्रामीण में मर्ज करने के बाद पूर्व में कार्यकर्ता, सहायिका एवं सहयोगिनी के मानदेय की व्यवस्था गड़बड़ा गई थी। साथ ही बजट का भी टोटा बना हुआ था। अब पिछले 9 माह से इन कार्मिकों का मानदेय नहीं मिल पा रहा था। मानदेय के लिए कार्मिक दर-दर भटक रही थीं। अब बजट आने के बाद विभाग ने प्राथमिकता से सभी कार्मिकों का भुगतान किया है। खास बात यह है कि सरकार की ओर से की गई मानदेय वृद्धि का पैसा भी इन्हें जुलाई माह से दे दिया गया है। इसके अलावा विभाग ने कार्मिकों के एरियर का भुगतान भी नियमानुसार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 13 हजार 500 रुपए के हिसाब से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को भुगतान किया गया है।

9 माह से बकाया था भुगतान


आंगनबाड़ी केन्द्रों पर काम करने वाली कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी को पिछले 9 माह से मानदेय नहीं मिल पा रहा था। कार्यकर्ताओं द्वारा मानदेय के भुगतान की कहने पर विभाग बजट का अभाव बता रहा था। ऐसे में कार्मिकों को घर चलाना मुश्किल हो रहा था। अब विभाग ने बजट आने पर प्राथमिकता के आधार पर कार्मिकों के मानदेय का भुगतान किया है। इसके अलावा पोषाहार वितरण करने वाले समूहों को भी भुगतान किया है, जिससे केन्द्रों पर पोषाहार वितरण की व्यवस्था निर्बाध रूप से चल सके।

यह मिला भुगतान


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – 45 लाख 36 हजार
सहायिका – 26 लाख 46 हजार
आशा सहयोगिनी – 18 लाख 90 हजार
बढ़ा हुआ दिया भुगतान
कार्मिक पहले अब
कार्यकर्ता 6 हजार 7500
सहायिका 3500 5250
सहयोगिनी 2500 2700
कार्मिक एक नजर में
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 84
सहायिका 84
कुल केन्द्र 89

इनका कहना है
बजट आने के बाद प्राथमिकता के आधार पर कार्मिकों के मानदेय का भुगतान किया है। जुलाई माह से इन्हें बढ़ा हुआ मानदेय दिया है। इसके अलावा एरियर का पैसा भी इन्हें दे दिया गया है।
– जगदीश प्रसाद मीना, सीडीपीओ गंगापुरसिटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो