script‘अंग्रेजी’ के खौफ का होगा खात्मा | The fear of 'English' will end | Patrika News

‘अंग्रेजी’ के खौफ का होगा खात्मा

locationसवाई माधोपुरPublished: Dec 05, 2019 08:08:02 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . शिक्षा के क्षेत्र के नित नए आयाम गढऩे वाली शिक्षा की नगरी के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की अंग्रेजी में हालत फिलहाल ‘पतली’ नजर आ रही है। यह हालात प्रशासन एवं विभाग की ओर से किए जाने वाले निरीक्षणों में सामने आए हैं। ऐसे में प्रशासन एवं विभाग ने मिलकर बच्चों को अंग्रेजी विषय में मजबूत करने की ठानी है। इसके लिए इस बार 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को भामाशाहों के सहयोग से डिक्शनरी बांटी जा रही है, जिससे बच्चों का अंग्रेजी ज्ञान प्रखर हो सके।

‘अंग्रेजी’ के खौफ का होगा खात्मा

‘अंग्रेजी’ के खौफ का होगा खात्मा

गंगापुरसिटी . शिक्षा के क्षेत्र के नित नए आयाम गढऩे वाली शिक्षा की नगरी के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की अंग्रेजी में हालत फिलहाल ‘पतली’ नजर आ रही है। यह हालात प्रशासन एवं विभाग की ओर से किए जाने वाले निरीक्षणों में सामने आए हैं। ऐसे में प्रशासन एवं विभाग ने मिलकर बच्चों को अंग्रेजी विषय में मजबूत करने की ठानी है। इसके लिए इस बार 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को भामाशाहों के सहयोग से डिक्शनरी बांटी जा रही है, जिससे बच्चों का अंग्रेजी ज्ञान प्रखर हो सके।

गंगापुर ब्लॉक के स्कूलों का कुछ दिन पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने निरीक्षण किया था। इसमें उन्होंने बच्चों के ज्ञान को ‘टटोला’ था। हिन्दी सहित अन्य विषयों में तो बच्चे ठीक मिले, लेकिन उनका अंग्रेजी ज्ञान कमतर पाया गया। इसको लेकर एडीएम कोली ने एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीणा एवं सीबीईओ महेश मीना से चर्चा कर बच्चों का अंगेे्रेजी ज्ञान बढ़ाने की बात कही।
इस पर सीबीईओ मीना ने इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा के बच्चों के लिए घर-घर तक डिक्शनरी पहुंचाने का निर्णय लिया, जिससे बच्चे घर पर रहकर अंग्रेजी के नए शब्द सीख सकें। इस कवायद को मूर्त रूप देने के लिए ब्लॉक के सभी प्रिंसीपल को पत्र लिखे गए हैं। इसमें उन्हें भामाशाह के सहयोग से डिक्शनरी बंटवाने को कहा है। कई जगह यह काम शुरू भी हो गया है। अन्य स्कूलों में भी यह काम प्राथमिकता से किया जा रहा है।

1944 बच्चों को बंटेंगी डिक्शनरी


शिक्षा विभाग के मुताबिक इस बार महज 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए डिक्शनरी बांटी जा रही है। अगले सत्र में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को डिक्शनरी बांटने की योजना है। ब्लॉक में 43 हायर सैकंडरी विद्यालय हैं। इनमें 1944 बच्चे हैं। इन सभी बच्चों को डिक्शनरी बांटने की जिम्मेदारी संस्था प्रधानों को दी है। खास बात यह है कि इस काम के लिए भामाशाह भी आगे आ रहे हैं। भामाशाह बच्चों को अच्छी तालीम देने के लिए आगे आकर फंड मुहैया करा रहे हैं।

पाठ्यक्रम तक सीमित


एडीएम एवं विभाग के निरीक्षण में सामने आया है कि अभी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे अंग्रेजी के ज्ञान में महज पाठ्यक्रम तक सीमित हैं। ऐसे बच्चों को पाठ्यक्रम से बाहर नए शब्द सिखाने के लिए यह कवायद शुरू की है। इसके लिए विषय अध्यापकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह डिक्शनरी देने के बाद बच्चों से हर रोज नए 10 शब्द खोजकर लाने को कहें और अगले दिन विद्यार्थियों से उस पर चर्चा करें, जिससे उनके अंग्रेजी के ज्ञान में बढ़ोतरी हो सके। विभाग का मानना है कि इससे बच्चे जिज्ञासु बनेंगे। साथ ही वह एक शब्द के अनेक अर्थ भी जान सकेंगे।

इनका कहना है
स्कूलों में अब तक विद्यार्थी केवल पाठ्यक्रम तक सिमटे हैं। बच्चों के अंग्रेजी ज्ञान में बढ़ोतरी के लिए प्रशासन एवं विभाग की ओर से संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए इस बार 12वीं बच्चों को अंगे्रजी की डिक्शनरी भामाशाहों के सहयोग से बांटी जा रही हैं।
– महेश मीना, सीबीईओ गंगापुरसिटी

अंग्रेजी का ज्ञान जीवन भर काम आने वाली चीज है। इसी मंशा के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों को डिक्शनरी बांटने का काम किया जा रहा है। इससे निश्चित रूप से बच्चों के ज्ञान में बढ़ोतरी होगी।
– नवरत्न कोली, अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुरसिटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो