scriptमृतक किसान के परिवार की बहतेड़ सरपंच ने की आर्थिक मदद , 22 हजार रुपए नकद राशि प्रदान | The financial assistance Sarpanch of the family of deceased faemer | Patrika News

मृतक किसान के परिवार की बहतेड़ सरपंच ने की आर्थिक मदद , 22 हजार रुपए नकद राशि प्रदान

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 15, 2018 06:20:44 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

मृतक किसान के परिवार की बहतेड़ सरपंच ने की आर्थिक मदद , 22 हजार रुपए नकद राशि प्रदान

patrika

मृतक किसान के परिजनों को नकद राशि देकर आर्थिक मदद करतीं बहतेड़ सरपंच शाहीना बानो।

मलारना डूंगर. गत दिवस 11 फरवरी की रात खेत पर काम करते न्यू कॉलोनी बहतेड़ निवासी किसान की मौत के बाद अब बहतेड़ सरपंच ने मृतक आश्रितों की मदद की पहल की है। बहतेड़ सरपंच शाहीना बानो ने बुधवार को मृतक घनश्याम बैरवा के घर पहुंच मृतक पत्नी सोमा देवी को 22 हजार रुपए नकद राशि देकर आर्थिक मदद की।
जिला परिषद सदस्य मोती लाल बैरवा ने बताया कि मृतक गरीब परिवार का है। उसके पीछे परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है। इस पर बहतेड़ सरपंच ने मृतक आश्रितों को 22 हजार रुपए नकद देकर मदद की है।
ग्रामीणों की राह होगी आसान
सवाईमाधोपुर. संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने बुधवार को ि बिनजारी में 367.57 लाख रुपए लागत से सम्पर्क सड़क गिरधरपुरा से बिजांरी का शिलान्यास किया।बासंड़ा , आन्धोली बिन्जारी में समस्या सुनी।
आन्धोली में महाशिवरात्रि पर पद दंगल में शिरकत की। इस दौरान बांसड़ा में गोकुल गुर्जर की दुकान से कोड़ भैरू बाबा बैरवा बस्ती में पांच लाख रुपए की लागत से सीसी रोड एवं पांच लाख रुपए की लागत से शिव मन्दिर धाकड़ समाज से स्कूल तक सीसी सड़क का लोकार्पण किया। मंडल अध्यक्ष जम्मू जैन, सरपंच कजोड़ी मीना, रमेश, आदलवाड़ा सरपंच हरिराम, रजवाना सरपंच घनश्याम, रामबिलास गुर्जर आदि मौजूद थे।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने पर जोर
सवाईमाधोपुर. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं टास्क फार्स एवं जिला महिला सहायता समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा की अध्यक्षता हुई। इस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने पर जोर दिया।
बैठक में आगामी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्र पर गुड््डी-गुड््डा बोर्ड लगाने, बालिका शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजकीय विद्यालयों को सम्मानित करने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित धार्मिक एवं सामुदायिक व्यक्तियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला कराने संबंधी निर्णय लेकर अन्र्तविभागीय समन्वय से बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को गति प्रदान करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
बैठक में जिला रसद अधिकारी हरविन्दर कुमार शर्मा, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता राजेश मीणा, जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी महेश माहेश्वरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोकुलेन्द्र शर्मा, पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक आशीष गौतम आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो