scriptपहले पक्ष ने बाइक जलाई, दूसरे पक्ष ने दो कार को किया आग के हवाले | The first party burnt the bike, the second party set two cars on fire | Patrika News

पहले पक्ष ने बाइक जलाई, दूसरे पक्ष ने दो कार को किया आग के हवाले

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 13, 2021 08:44:21 pm

Submitted by:

Subhash

पहले पक्ष ने बाइक जलाई, दूसरे पक्ष ने दो कार को किया आग के हवाले

पहले पक्ष ने बाइक जलाई, दूसरे पक्ष ने दो कार को किया आग के हवाले

सवाईमाधोपुर.खैरदा की मुधबन कॉलोनी में आग के बाद जली कार।

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय के मानटाउन थाना क्षेत्र के खैरदा की मधुबन कॉलोनी में मंगलवार देर रात दो पक्षों में एक-दूसरे के वाहन जलाने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने मानटाउन थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उधर, घटना के बाद बुधवार को मानटाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में नौ जनों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी आजाद मीना उर्फ आजाद निवासी भूरी पहाडी थाना मलारना डूगर हाल किराएदार खैरदा, छुटटन जागा निवासी तिलक , लखन मीना निवासी गम्भीरी थाना नैनवा जिला बूदी, विकास मीना निवासी आटून खुर्द, जसराम मीना निवासी खाण्डोज, राजेश् मीना निवासी छारोदा, कुलदीप मीना निवासी रामडी थाना मानटाउन, देशराज मीना निवासी सिणोली व लक्ष्मीकान्त निवासी देवीपुरा थाना चौथ का बरवाडा को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि आरोपी विकास और आजाद के थानों में विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज है। उधर, कार को आग लगाने की घटना के बाद नगरपरिषद से दो दमकल भी मौके पहुंची।
ये है आगजनी मामला
मानटाउन थाना इलाके में गत मंगलवार रात को एक पक्ष के आजाद मीना ने अपने साथियो के साथ पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के विकास मीना के घुड़ासी रोड खैरदा रोड पर गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया था। इस दौरान विकास मीना अपनी मोटरसाईकिल मौके पर छोड़कर भागकर जान बचाई। इसके बाद मोटरसाईकिल आरोपी आजाद मीना व उसके साथीयो ने जला दी। इस पर विकास मीना ने मानटाउन थाने में मामला दर्ज कराया। इसी प्रकार दूसरे पक्ष के विकास मीना व उसके साथियों ने मोतीलाल मीना निवासी निनोनी थाना मलारना डूगर हाल किरायेदार मधुवन कॉलोनी खैरदाकी मंगलवार रात को उसके साथ हुई घटना को लेकर बदला लेने के लिए मोतीलाल मीना के किराए के मकान में घुसकर उसकी कार में तोडफोड़ कर आग लगा दी। इस पहले पक्ष ने मामला दर्ज कराया था।
मुखबिर की सूचना पर खैरदा से दबोचा
पुलिस टीम ने आरोपी आजाद मीना को व उसके साथी छूटटन मीना व लखन मीना को मुखबिर की सूचना पर खैरदा से दस्तायब किया। आरोपी विकास मीना व उसके साथी जसराम मीना , राजेश मीना , कुलदीप मीना , देशराज मीना व लक्ष्मीकांत मीना को सायबर टीम व पुलिस थाना रवांजना डूगर की सहायता से इलाका रवांजना डूगर से पकड़ा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, मानटाउन थाना उपनिरीक्षक उदय चन्द सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो