scriptजांच के लिए गठित की पांच सदस्यीय टीम | The five-member team formed for investigation | Patrika News

जांच के लिए गठित की पांच सदस्यीय टीम

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 19, 2019 02:04:48 pm

Submitted by:

rakesh verma

जांच के लिए गठित की पांच सदस्यीय टीम

अस्पताल में ज्ञापन सौंपने आए लोग।

सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल में ज्ञापन सौंपने आए लोग।

सवाईमाधोपुर. जिला अस्पताल के लेबर रूम में महिला के जेवर चोरी होने का मामला उजागर होने के बाद अब अस्पताल प्रशासन की नींद टूटी है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जांच टीम तीन दिन में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

सीसीटीवी फुटेज में पासवर्ड का रोड़ा : पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अब तक चोरी करने वाली महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आईडी पासवर्ड के बारे में भी अस्पताल प्रशासन एक राय नहीं है। सूत्रों के अनुसार अस्पताल प्रशासन के पास सभी कैमरों के आईडी पासवर्ड नहीं होने से भी परेशानी हो रही है।

किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
वहीं अस्पताल में महिला के साथ हुई लूट की वारदात के विरोध में गुरुवार को देव सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे और पीएमओ को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मामले में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। टीम तीन दिन में रिपोर्ट पेश करेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
केबी गुप्ता, पीएमओ, राजकीय सामान्य चिकित्सालय, सवाईमाधोपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो