scriptगुरुजी को सम्मानित करेगी ‘सरकार’ | The government will honor Guruji | Patrika News

गुरुजी को सम्मानित करेगी ‘सरकार’

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 11, 2019 11:36:43 am

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . शिक्षा विभाग की ओर से इस वर्ष शिक्षकों से सम्मान समारोह के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों को 13 से 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। प्रक्रिया के तहत कक्षा 1 से 5, 6 से 8 एवं 9 से 12वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर नथमल डिडेल ने आदेश जारी किए है।

gangapurcity news

गुरुजी को सम्मानित करेगी ‘सरकार’

गंगापुरसिटी . शिक्षा विभाग की ओर से इस वर्ष शिक्षकों से सम्मान समारोह के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों को 13 से 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। प्रक्रिया के तहत कक्षा 1 से 5, 6 से 8 एवं 9 से 12वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर नथमल डिडेल ने आदेश जारी किए है।

आदेश में बताया कि सभी जिलों में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर प्रत्येक कैटेगिरी के एक-एक शिक्षक का ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मान किया जाएगा। इसके लिए 3 वर्ष न्यूनतम शिक्षण अनुभव रखा गया है। शिक्षकों को पुरस्कार स्वरूप 21 हजार, 11 हजार एवं 5100 रुपए की राशि एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सम्मान समारोह ब्लॉक व जिला स्तर पर 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर एवं राज्य स्तर पर 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर आयोजित किए जाएंगे।

यूं चलेगी सम्मान प्रक्रिया


सम्मान की चाह रखने वाले शिक्षकों को शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ कॉर्नर से आवेदन करना होगा। इसके बाद हार्डकॉपी संस्था प्रधान के सत्यापन एवं प्रमाण पत्रों सहित 3 के सैट में कार्यालय में 14 से 17 अगस्त को सुबह 10 बजे तक जमा करानी होगी। यहां सीबीईओ की अध्यक्षता में गठित 3 स्तरीय कमेटी प्रत्येक कक्षा वर्ग में उच्चतम वरीयता के अनुसार तीन शिक्षकों का चयन करेंगे।
सीबीईओ कार्यालय से तीनों कक्षा वर्गों से भेजे गए 2-2 शिक्षकों के आवेदनों में से सीडीईओ के नेतृत्व में गठित 5 सदस्सीय कमेटी प्रत्येक वर्ग से उच्चतम वरीयता के अनुसार एक-एक आवेदन राज्य स्तर पर भेजा किया जाएगा। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के तहत ब्लॉक स्तर पर 903, जिला व राज्य स्तर पर 99-99 शिक्षकों समेत कुल 1101 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो