बंदरों के झुण्ड ने उपसरपंच सहित चार पर किया हमला
बंदरों के झुण्ड ने उपसरपंच सहित चार पर किया हमला
उपसरपंच कैशन्ती देवी व एक 12 वर्षीय लड़की सवाईमाधोपुर रैफर
मलारना डूंगर. उपखण्ड मुख्यालय पर बंदरों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार सुबह भी आधा दर्जन बंदरों ने अचानक मलारना डूंगर उपसरपंच कैशंती देवी (30) सहित चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया।

बंदरों के झुण्ड ने उपसरपंच सहित चार पर किया हमला
उपसरपंच कैशन्ती देवी व एक 12 वर्षीय लड़की सवाईमाधोपुर रैफर
मलारना डूंगर. उपखण्ड मुख्यालय पर बंदरों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार सुबह भी आधा दर्जन बंदरों ने अचानक मलारना डूंगर उपसरपंच कैशंती देवी (30) सहित चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। सभी घायलों को मलारना डूंगर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उपसरपंच कैशंती देवी व एक 12 वर्षीय बालिका रेशमा बैरवा को सवाईमाधोपुर रैफर कर दिया। जबकि संतराम गुर्जर (35) व शकूरन नाम की महिला का सीएचसी में उपचार चल रहा है। बंदर के हमले में घायल उप सरपंच कैशंती देवी ने बताया कि बुधवार सुबह वह घर के आंगन में बैठ कर मंजन कर रही थी। इस दौरान अचानक पांच से छह बंदर घर में घुस गए। वह सम्भल पाती इससे पहले ही बंदरों ने उस पर हमला कर दिया।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
कस्बे में बंदरों के लगातार बढ़ते हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज