scriptमहोत्सव की तैयारियां पूर्ण, संतों का मंगल प्रवेश आज | The preparations for the festival are complete, the entry of saints is | Patrika News

महोत्सव की तैयारियां पूर्ण, संतों का मंगल प्रवेश आज

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 24, 2020 08:49:16 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . शहर के सैनिक नगर स्थित नवनिर्मित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 27 जनवरी से होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। दिगंबर जैन संतमुनि श्रद्धानंद व पवित्रा नंद महाराज का मंगल प्रवेश शनिवार को दोपहर 1 बजे राजकीय कालेज गंगापुरसिटी पर होगा।

महोत्सव की तैयारियां पूर्ण, संतों का मंगल प्रवेश आज

महोत्सव की तैयारियां पूर्ण, संतों का मंगल प्रवेश आज

गंगापुरसिटी . शहर के सैनिक नगर स्थित नवनिर्मित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 27 जनवरी से होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। दिगंबर जैन संतमुनि श्रद्धानंद व पवित्रा नंद महाराज का मंगल प्रवेश शनिवार को दोपहर 1 बजे राजकीय कालेज गंगापुरसिटी पर होगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद साह ने बताया कि घर-घर में पंच कल्याणक को लेकर मंगलाचरण हो रहे हैं। प्रतिष्ठाचार्य राजेश राज व सह आचार्य संजय शास्त्री के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के जैन समुदाय के लोग भाग लेंगे। सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष पांड्या ने बताया कि 6 दिवसीय कार्यक्रम के लिए 1 दर्जन से अधिक व्यवस्था समितियों का गठन किया है।
तैयारियों को लेकर हुई बैठक में नरेंद्र गंगवाल, शिखर चंद जैन, प्रेमचंद जैन, नेमीचंद जैन, बाबूलाल, राजेश जैन गंगवाल, डॉ. शैलेंद्र जैन, विकास जैन, डॉ. मानव जैन, डॉ. एमपी जैन, धर्मेंद्र गंगवाल, राजेश काला, लोकेश सौगानी, शालू गंगवाल एवं मनोज गोधा आदि मौजूद रहे। प्रवक्ता नरेन्द्र जैन नृपत्या ने बताया कि आयोजन के तहत 29 जनवरी को गंगापुरसिटी में धार्मिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। हाथी, घोड़े एवं बग्गी रथ में सवार होकर इंद्राणी निकलेंगे। साथ ही साथ जिनेंद्र भगवान की वंदना होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो