अमेररिका की राजदूत ने किया दस्तकार हैण्डीक्रॉफ्ट का भ्रमण
दोपहर बाद जयपुर के लिए हुई रवाना
सवाई माधोपुर
Updated: February 21, 2022 06:59:59 pm
सवाईमाधोपुर.अमेरिका की राजदूत पेटे्रशिया ए लेसिना ने रणथम्भौर दौरे के तीसरे व अंतिम दिन रविवार को रणथम्भौर रोड स्थित दस्तकार हैण्डीक्रॉफ्ट का दौरा किया। वह दोपहर करीब एक बजे दस्तकार पर पहुंची और करीब दो घंटे तक सेंटर का भ्रमण किया। दस्तकार की संचालिका उज्जवला जोधा ने बताया कि इस दौरान उन्होंने हस्तशिल्प उद्योग की बारिकीयों के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही सेंटर पर काम कर रही महिलाओं से भी बातचीत कर अपने अनुभव रूाझा किए। इसके बाद वह दोपहर करीब दो बजे होटल के लिउ रवाना हो गई। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे वह रणथम्भौर रोड स्थित से सडक मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गई। जयपुर से हवाई मार्ग से दिल्ली और फिर दिल्ली से हवाई मार्ग से अमेरिका के लिए रवानला हुई। इससे पहले अमेरिका की राजदूत पेटे्रशिया ए लेसिना ने रविवार को रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक संग्रहालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरन उन्होंने संग्रहालय के अधिकारियों ने वन्यजीवों व संग्रहालय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान वह संग्रहालय में लगे मोनोमेंटसअ को देखकर अभिभूत हो गई। संग्रहालय के प्रभारी मोहम्मद यूनस ने बताया कि वह दोपहर करीब तीन बजे संग्रहालय में पहुंची और उन्होंने कराीब घंटे तक संग्रहालय की विभिन्न गैलरी का भ्रमण किया। इसके बाद वह शाम करीब पांच बजे वापस होटल के लिए रवाना हो गई। इससे पहले उन्होंने सुबह की पारी में रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बाघ बाघिन की अठखेलियां देखी और उन्हें कैमरे में कैद किया। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए।

अमेररिका की राजदूत ने किया दस्तकार हैण्डीक्रॉफ्ट का भ्रमण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
