bell-icon-header
सवाई माधोपुर

बजरी को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरSep 24, 2018 / 01:40 pm

rakesh verma

खण्डार गोठड़ा मोड़ पर जाम लगाने वालों को समझाते पुलिसकर्मी

खण्डार. उपखण्ड मुख्यालय क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध बजरी खनन को लेकर गोठड़ा के ग्रामीणों ने रामेश्वर तिराहे पर जाम लगा दिया। ग्रामीण बलराम जाट, रमेश जाट, बद्री जाट आदि ने बताया कि शनिवार शाम को भी अवैध बजरी के टै्रक्टर ने गोठड़ा निवासी रामवतार पुत्र रामरतन जाट के टक्कर मारी।
इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने जाम लगाया, लेकिन पुलिस की समझाइश से जाम को हटाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने गोठडा मोड़ पर जाम लगाया जहां भी पुलिस ने जाम लगाने वालों को हटाया।

पुलिस की मिलीभगत का आरोप : ग्रामीण ब्रह्मानंद जाट आदि ने बताया कि बड़ौद, खण्डार, मेईकलां आदि जगहों पर से रोजाना बजरी के डम्पर भर के जाते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।


ग्रामीण की मौत कार की टक्कर से हुई है। मृतक के परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ग्रामीण बजरी का हल्ला कर रहे हैं।
रोहित चावला, थानाधिकारी, खंडार

छह सूत्री फॉर्मूले के बारे में विस्तार से बताया प्रस्तावों को पूरा करने के लिए दिया शपथ पत्र
सवाईमाधोपुर. बजरिया स्थित गौतमाश्रम में समता आंदोलन समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उन्होंने समता और समानता के लिए मिशन के संबंध में छह सूत्री फॉर्मूले के बारे में विस्तार से बताया। शर्मा ने कहा कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान समता आंदोलन के द्वारा आरक्षित वर्ग के उन प्रत्याशियों का सहयोग व समर्थन किया जाएगा, जो समता आंदोलन को राष्ट्रवादी छह प्रस्तावों पर काम करने के लिए शपथ देकर आश्वस्त करेंगे। इस राष्ट्रवादी अभियान को मिशन -59 का नाम दिया गया है। शर्मा ने कहा कि मिशन 59 के तहत सवाईमाधोपुर जिले की अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित बामनवास विधानसभा क्षेत्र के लिए अनिता मीणा ने समता आंदोलन समिति के छह राष्ट्रवादी प्रस्तावों को पूरा करने के लिए शपथ पत्र दिया है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित खण्डार विधानसभा क्षेत्र के लिए शीघ्र ही समता समर्थित प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। बैठक में ब्राह्मण समाज अध्यक्ष डॉ. नगेन्द्र शर्मा, समता आंदोलन समिति अध्यक्ष अशोक पाठक, गंगापुर सिटी से हरिकिशन शर्मा आदि मौजूद थे।

देर रात तक बही भजनों की बयार
सवाईमाधोपुर. भारत विकास परिषद् शाखा मानटाउन के तत्वावधान में मनाए जा रहे संस्कृति सप्ताह द्वारा शनिवार को आलनपुर के मैरिज गार्डन में समापन हुआ। शाखा सचिव ज्ञानेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में परिषद् के प्रांतीय महासचिव दिनेश गर्ग, प्रांतीय संगठन मंत्री रामेश्वर लाल गर्ग, शाखा अध्यक्ष डॉ.अंजनी मथुरिया एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित किया। प्रकल्प प्रभारी नरेंद्र चौधरी ने संस्कृति सप्ताह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रोहित गर्ग, कमलेश जायसवाल, लक्ष्मण सिंह, अश्वनी शर्मा, और सोनू गोयल ने भजन संध्या में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में देर रात तक भजनों का सिलसिला जारी रहा।

Hindi News / Sawai Madhopur / बजरी को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.