पुलिस ने बताया कि सोई कलां (मध्यप्रदेश) निवासी युवक माखन सुमन देर शाम को चम्बल नदी के पाली ब्रिज के जाल पर चढ़ गया। उसने रेलिंग पर चढ़कर चम्बल में कूदने की धमकी देता रहा। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों को देखकर उसने उसने ओर अधिक ड्रामा करना शुरू कर दिया। युवक का कहना था कि परिजन उसके ससुराल से उसकी पत्नी को नहीं लेकर आ रहे है। इससे वह दुखी है। ऐसे में वह चम्बल में कूद कर आत्म हत्या करेगा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों तथा उसके परिजनों ने युवक को उसकी पत्नी को लाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर वह जैसे-तैसे नीचे उतरा। उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
मोबाइल फैंक कर एक हाथ छोड़ापुलिस ने बताया कि लोग उससे समझाइश करने के लिए पास जाने लगे तो उसने हाथ में पकड़े मोबाइल को पुलिया पर फैंक दिया। इस दौरान एक हाथ से जाळ पकड़े रखा। उसने कहा कि कोई पास आया तो दोनों हाथ छोड़ देगा। इससे लोग घबरा गए।
देर शाम को ससुराल से पत्नी को नहीं लाने के विरोध में युवक पाली ब्रिज पर लगे जाल पर चढ़ गया। सूचना पर मौके पर पहुंची समझाइश पर उसे नीचे उतारकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सामरसा चौकी की पुलिस युवक को अपने साथ ले गई।
फैयाज खान, चौकी प्रभारी बहरावण्डा खुर्द