scriptएक ही रात में तीन दुकानों में चोरी | Theft in three stores in one night | Patrika News

एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 06, 2019 09:27:33 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . शहर में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हैं। शनिवार देर रात चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात किराना व मेडिकल स्टोर में हुई। चोर गल्ले से रुपए और दुकान से सामान ले गए। तीनों ही स्थानों पर शटर को उठाकर चोरी की गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।

एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी

एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी

गंगापुरसिटी . शहर में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हैं। शनिवार देर रात चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात किराना व मेडिकल स्टोर में हुई। चोर गल्ले से रुपए और दुकान से सामान ले गए। तीनों ही स्थानों पर शटर को उठाकर चोरी की गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।

गल्ले को डाल गए बाहर


चोरी की एक वारदात लोको कॉलोनी पुलिया के पास बाबू खान की किराने की दुकान में हुई। पीडि़त ने प्राथमिकी में बताया है कि वह रात करीब ९ बजे दुकान बंद कर घर गया था। तडक़े करीब साढ़े तीन बजे पड़ोसी कमरूद्धीन ने फोन पर दुकान की शटर टूटी होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचा तो गल्ला बाहर पड़ा था और सामान बिखरा हुआ था। चोर गल्ले में रखे तीन हजार तथा डिब्बे में रखी करीब एक से डेढ़ हजार की रेजगारी तथा सिगरेट के पैकेट, बीड़ी के बंडल एवं ड्राई फ्रूट के पैकेट को चुरा ले गए।

ले गए घी का पीपा


चोरी की एक अन्य वारदात सूरसागर क्षेत्र में गणेश किराना स्टोर में हुई। मिर्जापुर निवासी दुकानदार बबलू सिंह लोधा ने बताया कि रात करीब ३ बजे पड़ोसी ने दुकान की शटर उखड़ी होने की सूचना दी। इस पर रात को ही मौके पर पहुंचा। चोर दुकान से गल्ले में रखे करीब १० हजार रुपए तथा देशी घी का एक पीपा चुराकर ले गए। कोतवाली थाना प्रभारी हरजीलाल ने भी मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।

मेडिकल स्टोर में भी चोरी


चूली गेट स्थित अदिती मेडिकल स्टोर में भी चोरी की वारदात हुई। मेडिकल स्टोर संचालक सिद्धार्थ पाराशर ने बताया कि एक परिचित ने दुकान की शटर ऊंची उठी होने की सूचना दी। चोर दुकान के गल्ले में रखी करीब ३ हजार रुपए की रेजगारी को चुरा ले गए। चोरी का पता चलने पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर भी मौके पर पहुंचे और चोरी के सम्बन्ध में जानकारी ली।

विशेष टीम गठित
चोरी की घटनाओं के मद्देनजर विशेष टीम गठित की है। टीम में शामिल कांस्टेबल सादा वर्दी में अलग-अलग क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखेंगे।
– हरजीलाल, थाना प्रभारी, कोतवाली गंगापुरसिटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो