scriptफिर सूना मकान चोरों के निशाने पर | Then deserted house targets thieves | Patrika News

फिर सूना मकान चोरों के निशाने पर

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 21, 2019 12:32:14 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . शहर में चोरों की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसी का नतीजा है कि चोरी की एक के बाद एक घटना सामने आ रही हैं। पिछले दिनों कसाई मोहल्ले में हुई चोरी की वारदात का खुलासा भी नहीं हुआ कि चोरों ने एक बार फिर से सूने मकान को निशाना बनाया।

फिर सूना मकान चोरों के निशाने पर

फिर सूना मकान चोरों के निशाने पर

गंगापुरसिटी . शहर में चोरों की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसी का नतीजा है कि चोरी की एक के बाद एक घटना सामने आ रही हैं। पिछले दिनों कसाई मोहल्ले में हुई चोरी की वारदात का खुलासा भी नहीं हुआ कि चोरों ने एक बार फिर से सूने मकान को निशाना बनाया।

चोरी की ताजा वारदात कांतिनगर निवासी और पंचायत समिति में कार्यरत केदारलाल गोयल के घर हुई है। चोर यहां से करीब एक लाख रुपए और जेवरात चुरा कर ले गए। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल व कोतवाली थाना प्रभारी हरजीलाल ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने भी पीडि़त के घर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली। पीडि़त केदारलाल के अनुसार वह सुबह ९ बजे पंचायत समिति में ड्यूटी पर गया था। घर में श्राद्ध होने के कारण पत्नी मूर्ति मोहल्ले में पुश्तैनी मकान पर गई थी। शाम करीब ५ बजे वह वापस लौटी तो गेट का ताला टूटा मिला। साथ ही कमरों में सामान बिखरा मिला।

यह सामान हुआ चोरी


पीडि़त के अनुसार चोरों ने सभी चार कमरों के सामान को बिखरा दिया। रसोई में भी सभी डिब्बों को खंगाला। डे्रसिंग टेबल में रखे एक लाख रुपए सहित आधा तोले की सोने की झुमकी, आधा तोला कानों की लड़ी, एक तोला वजनी सोने की दो अंगूठी तथा एक तोला वजनी सोने की चेन पर हाथ साफ कर गए।

विशेष टीम बनाई है


शहर में चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। पुलिस तक मामले भी पहुंच रहे है, लेकिन अधिकांश घटनाओं को खुलासा नहीं हो पा रहा है। इधर, कोतवाली थाना प्रभारी हरजीलाल ने बताया कि पुलिस की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई हुई है। जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो