scriptडाटा अपलोड करने में नहीं रहेगी आर्थिक परेशानी | There will be no financial trouble in uploading data | Patrika News

डाटा अपलोड करने में नहीं रहेगी आर्थिक परेशानी

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 19, 2020 08:44:09 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . राजकीय विद्यालयों में प्रत्येक माह होने वाली एसडीएमसी व एसएमसी की बैठकों के लिए राज्य सरकार की ओर से राशि जारी की गई है। ब्लॉक के सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रति विद्यालय 5०० रुपए की राशि जारी की गई है।

डाटा अपलोड करने में नहीं रहेगी आर्थिक परेशानी

डाटा अपलोड करने में नहीं रहेगी आर्थिक परेशानी

गंगापुरसिटी . राजकीय विद्यालयों में प्रत्येक माह होने वाली एसडीएमसी व एसएमसी की बैठकों के लिए राज्य सरकार की ओर से राशि जारी की गई है। ब्लॉक के सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रति विद्यालय 5०० रुपए की राशि जारी की गई है।

राशि जारी होने से अब संस्था प्रधानोंं को एसडीएमसी व एसएमसी बैठक की रिपोर्ट एमएचआरडी की पोर्टल पर अपलोड करने में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने ब्लॉक के 153 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 765०० रुपए एवं 63 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 315०० की राशि जारी की है।

क्या है एसडीएमसी व एसएमसी


राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सुधार करने एवं भवन का विकास करने के उद्देश्य से विद्यालय विकास कोष एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) का गठन किया गया है। वहीं प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समुदाय की सहभागिता एवं स्वामित्ता बढ़ाने के उद्ेदश्य से विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) का गठन किया गया है। इसके तहत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य समेत १६ सदस्सीय कमेटी बनाई जाती है।

सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य


राजकीय विद्यालयों में एसडीएमसी एवं एसएमसी के गठन का एक मात्र उद्ेदश्य विद्यालय का सर्वांगीण विकास करना है। इसके तहत विद्यालय में संचालित विभिन्न क्रियाकलापों की मॉनिटरिंग करना, स्वीकृति एवं विकास कोष बनाना, दानदाताओं से आर्थिक सहायता व सहयोग प्राप्त करना, विद्यालय भवन के विस्तार, रखरखाव, मरम्मत एवं अन्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार की जन सहभागिता आधारित योजनाओं से संस्था विकास कोष के योगदान के आधार पर विकास कार्य कराया जाता है। वहीं शिक्षा को बढ़ावा देना, ड्रॉपआउट को रोकना एवं मिडडे मिल योजना की मॉनीटरिंग करना शामिल है।

फैक्ट फाइल


ब्लॉक में राज. विद्यालय संख्या स्वीकृत राशि
राजकीय मावि. व उमावि 63 31500
राजकीय प्रावि व उप्रावि 153 76500
कुल प्रा, उप्रावि/मावि, उमावि 216 1०8०००


इनका कहना है


एसडीएमसी एवं एसएमसी की मासिक बैठकों के विवरण को एमएचआरडी के पोर्टल पर अपलोड करने के लिए विभाग की ओर से राशि जारी की गई है। इससे विद्यालय में उक्त मद में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही समय पर ऑनलाइन डाटा अपलोड हो सकेगा।
– महेश कुमार मीना, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुरसिटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो