scriptगंगापुरवासियों को मिली ये बड़ी सौगात… हो जाएगी काया पलट | This great gift to the people of Gangapur... will be transformed | Patrika News

गंगापुरवासियों को मिली ये बड़ी सौगात… हो जाएगी काया पलट

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 24, 2022 01:08:57 pm

Submitted by:

rakesh verma

गंगापुरवासियों को मिली ये बड़ी सौगात… हो जाएगी काया पलट35 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेट हाइवे-क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांवों को होगा लाभविधायक रामकेश ने रखी स्टेट हाइवे की आधारशिला

गंगापुरवासियों को मिली ये बड़ी सौगात... हो जाएगी काया पलट

गंगापुरवासियों को मिली ये बड़ी सौगात… हो जाएगी काया पलट

गंगापुरवासियों को मिली ये बड़ी सौगात… हो जाएगी काया पलट
35 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेट हाइवे
-क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांवों को होगा लाभ
विधायक रामकेश ने रखी स्टेट हाइवे की आधारशिला
गंगापुरसिटी. विधानसभा क्षेत्र के सालोदा से पीलोदा, बगलाई, शिवाला व नादौती तक बनने वाले 28 किलोमीटर 124 स्टेट हाइवे का शनिवार को मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीना ने भूमि पूजन व शिलान्यास नया गांव धूणी गे्रड के पास किया। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक मीना की अभिशंसा पर सीएम अशोक गहलोत ने इस सड़क की सौगात दी है। भूमि पूजन मौके पर पुलिस उप अधीक्षक मुनेश कुमार मीना, तहसीलदार वजीरपुर, पंचायत समिति विकास अधिकारी आमिर अली, पीड्ब्ल्यूडी एक्सईएन रामहरि मीना समेत क्षेत्र के सरपंच व अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
35 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
यह सड़क गंगापुरसिटी एनएच 11बी से शुरू होकर सालोदा, पीलोदा व शिवाला के रास्ते नादौती तक बनेगी। इसे एसएच 124 घोषित किया गया है। इसकी अनुमानित लागत 35 करोड़ रहेगी। वहीं 28 किलोमीटर लम्बाई की इस सड़क में 7 किलोमीटर में 3.75 से 7 मीटर तक चौड़ाईकरण कर डामर सड़क का निर्माण किया जाएगा। वहीं 16 किलो मीटर लम्बाई में 5.50 से 7 मीटर चौड़ाई कर डामरीकरण होगा। साथ ही 5 किलो मीटर सीसी रोड का निर्माण भी होगा। सड़क में रास्ते में 13 पुलिया बनाई जाएगी। उक्त सड़क बनने से श्रीमहावीरजी के लिए 15 दूरी कम हो जाएगी। सड़क से 2 दर्जन से अधिक गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।
जन सुनवाई आज
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात मुकेश शर्मा ने बताया कि विधायक रामकेश मीना रविवार सुबह 9 से 12 बजे तक देवी स्टोर चौराहा स्थित निवास पर जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद वजीरपुर उपखंड का दौरा करेंगे।
फोटो-कैप्शन
जीसीसीजे-गंगापुरसिटी. स्टेट हाइवे 124 का शिलान्यास करते विधायक।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो