सवाई माधोपुर

पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने किए चतुर्भुज नाथ के दर्शन

श्रद्धा: पांच दिवसीय कार्तिक मेले का आगाज

सवाई माधोपुरNov 11, 2019 / 12:54 pm

Vijay Kumar Joliya

Chaturbhuj Nath Darshan

खण्डार. ग्राम पंचायत अनियाला के तत्वावधान में रविवार को त्रिवेणी संगम परशुराम घाट स्थित भगवान चतुर्भुज नाथ का पांच दिवसीय लक्खी मेले का आगाज प्रधान मनोरमा शुक्ला ने मंदिर परिसर में फीता काट कर किया। इसके बाद प्रधान ने चम्बल नदी किनारे स्थित भगवान परशुराम की विधिवत पूजा अर्चना की।

अध्यक्षता कर रहे अनियाला सरपंच हरिमोहन मीणा, विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी रतन लाल अटल, थानाधिकारी रामसिंह यादव, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी शिवशंकर गोचर, मांगीलाल गुर्जर, दिनेश शर्मा आदि ने भगवान के दर्शन किए। मेले के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान कर भगवान चतुर्भुज नाथ के दर्शन किए। कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने दीपदान किए। इस दौरान प्रधान ने कहा कि मेले के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। प्रशासन इसके लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखे।

मुख्य मेला कल, आज होगी सांस्कृतिक संध्या
सरपंच हरिमोहन मीणा ने बताया के रामेश्वर धाम का मुख्य मेला मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर भरेगा। सोमवार रात आठ बजे रामेश्वर में सांस्कृतिक संध्या होगी। बुधवार को कुश्ती व नाल प्रतियोगिता होगी। गुरुवार को मेले का समापन होगा। मंदिर महंत रामकल्याण शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पूर्णिमा के दिन सुबह चार बजे भुगवान चर्तुभुज नाथ की मंगला आरती के दर्शन होंगे। सुबह आठबजे श्रृंगार आरती, साढ़े आठ बजे बाल भोग दर्शन, दोपहर बारह बजे भोग आरती होगी।

तीसरी आंख की नजर में रहेगा मेल
थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा पार्किंग स्थल से लेकर परशुरामघाट, त्रिवणी संगम तक तीसरी आंख मेले में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए खण्डार व बहरावण्डा क ला थाना पुलिस व बहरावण्डा खुर्द चौकी पुलिस सहित पुलिस लाइन से 50 से अधिक जाप्ता लगाया है।
एसडीएम व थानाधिकारी ने लिया जायजा
मेले के दौरान एसडीएम व थानाधिकारी ने मेले परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने थानाधिकारी व विकास अधिकारी को चम्बल नदी के रास्ते नाव से राजस्थान से मध्यप्रदेश की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अलग से रजिस्टर बनाने व नाव में यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री का विवरण अंकित करने व यात्रियों को नियंत्रित कर नाव से उतारने व बैठाने के निर्देश दिए।

इसके लिए त्रिवेणी संगम पर बहरावण्डा कलां थानाधिकारी विनोद सहित अन्य जाप्ते की ड्यूटी लगाई है। एसडीएम ने घडिय़ाल अभयारण्य के रेंजर से मेले के दौरान बोट से चम्बल नदी में गश्त करने, घाटपर श्रद्धालुओं की घडिय़ाल व मगरमच्छ से सुरक्षा करने के लिए भी पाबंद किया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
रामेश्वर मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में खण्डार व बहरवण्डा कला थाने व लाइन से जाप्ता लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। -धर्मेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सवाईमाधोपुर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.