सवाई माधोपुर

छाण में व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने वारदात का किया खुलासा

छाण में व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने वारदात का किया खुलासा

सवाई माधोपुरAug 12, 2019 / 07:13 pm

Vijay Kumar Joliya

Sawai madhopur police news

Sawai madhopur patrika hindi news सवाईमाधोपुर. खण्डार थाना पुलिस ने छाण में व्यापारी के साथ हुई लूट ( Robbery with businessman ) के मामले में रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं लूट की राशि व उपयोग में ली गई बाइक बरामद की। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि छाण गांव के नजदीक शनिवार रात करीब आठ बजे व्यापारी पिता-पुत्र के साथ एक लाख रुपए की लूट की वारदात हुई थी।
खण्डार क्षेत्र में बढ़ते अपराध से गुस्साए लोगों का हाइवे जाम करने का प्रयास

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन आधी रात को छाण निवासी मारूफ खान, अलफान उर्फ लादेन व नौशाद खान निवासी जैतपुर को मानसरोवर बांध के जंगलों से दबोचा। तीनों आरोपियों के पास से लूट की एक लाख, चार हजार तीन सौ रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। आरोपियों ने लूट की राशि में से करीब 6 हजार रुपए खर्च कर दिए थे।

Rajasthan : व्यापारी के दिनदहाड़े गोली मारकर 4 लाख लूटे, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम, यहां जाने पल-पल का घटनाक्रम
आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी छाण गांव के आस-पास के ही रहने वाले हैं और आदतन अपराधी है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट और बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन पर ग्रामीण शहर पुलिस उपाधीक्षक राजवीरङ्क्षसह, खण्डार थानाधिकारी भरतसिंह, सहायक उपनिरीक्षक मुरारीलाल, हैड कांस्टेबल बच्चूसिंह, जीतराम व शेरसिंह आदि के सहयोग से टीम गठित की गई। इसके बाद पीडि़त के बताए अनुसार छाण या नजदीकी गांव में दबिश दी गई। साइबर सेल व मुखबिर की मदद से तीनों बदमाशों को पकड़ा गया।

ये था मामला
सुमनपुरा निवासी हनुमान प्रसाद सैनी छाण स्थित अपनी जूते-चप्पल की दुकान बंद कर अपने पुत्र दिनेश के साथ बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे। इस दौरान नहर के रास्ते में तीनों बदमाशों ने बाइक सवार पिता-पुत्र की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंक दिया। इससे दोनों पिता-पुत्र बाइक से गिर गए। इसके बाद तीनों आरोपी पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर उनका बैग लेकर फरार हो गए। बैग में एक लाख 10 हजार रुपए की नकदी एक सोने का मंगल सूत्र, बैंक डायरी व आईडी आदि थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.