निखिल हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
निखिल हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार गंगापुरसिटी. सदर थाना क्षेत्र के जयपुर बाइपास पर बारात में आए निखिल बैरवा हत्याकांड के मामले में मंगलवार को पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आईजी प्रसन्न खमेसरा व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 16 फरवरी को जयपुर बाइपास पर निखिल बैरवा की हत्या के मामले में मनीष इसरानी उर्फ मुन्ना सवाई माधोपुर, गिरीश सिन्धी उर्फ सेठी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हाल मुहाना रोड व दीपक सोनी उर्फ तानू पटेल नगर हाल मुहाना रोड जयपुर को को गिरफ्तार किया गया ह

निखिल हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
गंगापुरसिटी. सदर थाना क्षेत्र के जयपुर बाइपास पर बारात में आए निखिल बैरवा हत्याकांड के मामले में मंगलवार को पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आईजी प्रसन्न खमेसरा व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 16 फरवरी को जयपुर बाइपास पर निखिल बैरवा की हत्या के मामले में मनीष इसरानी उर्फ मुन्ना सवाई माधोपुर, गिरीश सिन्धी उर्फ सेठी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हाल मुहाना रोड व दीपक सोनी उर्फ तानू पटेल नगर हाल मुहाना रोड जयपुर को को गिरफ्तार किया गया है।
अभी इनकी गिरफ्तारी बाकी...
उन्होंने बताया कि प्रकरण के अन्य नामजद आरोपी गौरव गुप्ता उर्फ टीटू, गौरव खत्री उर्फ गोरू, योगेश गुप्ता उर्फ योगी, दीपक पंजाबी, मनीष गुर्जर, आकाश सिन्धी व रवि की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
कई जिलों में दबिश
उन्होंने बताया कि अब तक घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आईजी के निर्देश पर एएसपी हिमांशु शर्मा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक व
बंूदी में दबिश दी गई।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज