scriptThree places caught fire in one night, jammed... shops were closed | एक रात में तीन जगह आग, ग्रामीणों ने लगाया जाम...दुकानें बंद कर किया | Patrika News

एक रात में तीन जगह आग, ग्रामीणों ने लगाया जाम...दुकानें बंद कर किया

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 13, 2022 11:28:24 am

Submitted by:

Surendra Chaturvedi

एक रात में तीन जगह आग, लगाया जाम, दुकानदारों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ अनजान चेहरा,

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, आग से दुकान में जला 7 लाख का सामान

सवाईमाधोपुर जिले के बैंली उपखंड मुख्यालय पर बीती रात तीन अलग-अलग स्थानों पर फर्नीचर व इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी की दुकान में तथा घर के बाहर खड़े ऑटो व कार में आग लगने से कस्बे में अफरा- तफरी मच गई। सूचना पर मौेंके पर पहुंची थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने ग्रामीणों की सहायता से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

एक रात में तीन जगह आग, ग्रामीणों ने लगाया जाम...दुकानें बंद कर किया
एक रात में तीन जगह आग, ग्रामीणों ने लगाया जाम...दुकानें बंद कर किया
एक रात में तीन जगह आग, लगाया जाम, दुकानदारों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ अनजान चेहरा, दुकानदारों ने थानाधिकारी को सौंपी रिपोर्ट

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, आग से दुकान में जला 7 लाख का सामान

सवाईमाधोपुर जिले के बैंली उपखंड मुख्यालय पर बीती रात तीन अलग-अलग स्थानों पर फर्नीचर व इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी की दुकान में तथा घर के बाहर खड़े ऑटो व कार में आग लगने से कस्बे में अफरा- तफरी मच गई। सूचना पर मौेंके पर पहुंची थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने ग्रामीणों की सहायता से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक दुकान में रखा करीब दस लाख का सामान जल गया।
उधर, आगजनी की घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्य बस स्टैण्ड पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया। दुकानदारों ने एक से डेढ़ घंटे तक दुकानों को बंद करके रैली निकाली और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.