scriptबाघ-बाघिन ने खेतों में डाला डेरा, ग्रामीणों में दहशत | Tiger and tigress camped in fields, villagers panic | Patrika News

बाघ-बाघिन ने खेतों में डाला डेरा, ग्रामीणों में दहशत

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 08, 2020 02:30:44 pm

Submitted by:

rakesh verma

बाघ-बाघिन ने खेतों में डाला डेरा, ग्रामीणों में दहशत

बाघ-बाघिन ने खेतों में डाला डेरा, ग्रामीणों में दहशत

Tiger and tigress camped in fields, villagers panic

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की खण्डार रेंज के लहसोड़ा गांव में शुक्रवार सुबह खेतों में बाघ-बाघिन नजर आए। बाघ-बाघिन का मूवमेंट देर रात तक खेतों में ही बना रहा। इधर, खेतों में बाघ-बाघिन की चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में है।

टी-108 व 114 का है मूवमेंट
वनाधिकारियों ने बताया कि खण्डार रेंज के लहसोड़ा के आस-पास इन दिनों बाघ टी-108 व बाघिन टी-114 का मूवमेंट बना हुआ है। इन दोनों को पहले भी एक साथ देखा जा चुका है। वन विभाग की ओर से बाघ युगल की टे्रकिंग कराई जा रही है। वहीं वनाधिकारियों ने ग्रामीणों से रात में खेतों की ओर नहीं जाने को पाबंद किया है।

मासूम को बनाया था शिकार
बाघ टी-108 लम्बे समय से खण्डार रेंज में ही विचरण कर रहा है। बाघ ने गत दिनों डांगरवाड़ा में एक दस वर्षीय बालक को अपना शिकार बना लिया था। वहीं पिछले 15 दिनों से बाघ-बाघिन को एक साथ विचरण करते हुए देख जा रहा है। माना जा रहा है कि जंगल से सटे हुए खेतों में सरसों व गेहूं फसल उगी है, जो जंगल जैसे ही लगते हैं। ऐसे में वे वहां डेरा डाले हुए हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो