सवाई माधोपुर

रात को जंगल से निकलकर सड़क पर आया बाघ

रात को जंगल से निकलकर सड़क पर आया बाघ
 

सवाई माधोपुरMar 17, 2020 / 01:19 pm

rakesh verma

सवाईमाधोपुर लहसोड़ा मार्ग पर बाघ।

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर बाघ ने जंगल से बाहर की ओर कदम बढ़ाए हैं। रणथम्भौर की फलौदी रेंज में रविवार रात करीब साढ़े दस बजे एक बाघ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। बाघ ने करीब 15 मिनट तक सड़क पर चहल-कदमी की। इस दौरान वहां होकर गुजर रहे कुछ एंबुलेंसकर्मियों ने टाइगर का वीडियो भी बनाया। हालांकि कुछ देर बाद सड़क से हटकर दूर कहीं ओझल हो गया। वनाधिकारियों ने बताया कि रात में एक बाघ जंगल से बाहर आ गया था। हालांकि अब बाघ का मूवमेंट जंगल की ओर है। अंधेरा होने के कारण बाघ की पहचान नहीं हो सकी है।
राजीव गांधी म्यूजियम 22 तक बंद
सवाईमाधोपुर. कोरोना वायरस ने जिले में पर्यटन की कमर तोड़कर रख दी है। जहां एक ओर वीजा नहीं मिलने के कारण रणथम्भौर में एडवांस बुकिंग कैंसिल हो रही है। वहीं दूसरी ओर अब रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक संग्रहालय में भी पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। संग्रहालय के प्रभारी मोहम्मद युनूस ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर संग्रहालय को रविवार तक के लिए बंद कर दिया है। रविवार के बाद एक बार फिर समीक्षा की जाएगी। इसके बाद आगे का निर्णय किया जाएगा।सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर रोड स्थित म्यूजियम।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.