scriptआज चांद में होगा अपने चांद का दीदार | Today, the moon will be visible in its moon | Patrika News

आज चांद में होगा अपने चांद का दीदार

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 16, 2019 08:12:59 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . पति के बेहतर स्वास्थ्य और सदा सलामती के लिए सुुहागिनें गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। दिनभर निर्जला रहकर सुहागिनें शाम को चांद के दीदार के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलेंगी। करवा चौथ व्रत को लेकर बुधवार को दिनभर बाजार महिला खरीदारों से अटा रहा। बाजार में करवा, करवा चौथ व्रत कथा के पोस्टर सहित सोलह श्रृंगार के सामान की खूब बिक्री हुई।

आज चांद में होगा अपने चांद का दीदार

आज चांद में होगा अपने चांद का दीदार

गंगापुरसिटी . पति के बेहतर स्वास्थ्य और सदा सलामती के लिए सुुहागिनें गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। दिनभर निर्जला रहकर सुहागिनें शाम को चांद के दीदार के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलेंगी। करवा चौथ व्रत को लेकर बुधवार को दिनभर बाजार महिला खरीदारों से अटा रहा। बाजार में करवा, करवा चौथ व्रत कथा के पोस्टर सहित सोलह श्रृंगार के सामान की खूब बिक्री हुई।

प्रेम और समर्पण के पर्व करवा चौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। नवविवाहिताओं ने अपने पहले व्रत को लेकर खासी तैयारियां की हैं। सुहागिनें इस दिन बिन पानी पिए व्रत रखती हैं और शाम को चांद निकलने पर अघ्र्य देकर पूजा-अर्चना के बाद अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं। साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद लेती हैं। शहर में कई जगह महिलाएं सामूहिक रूप से व्रत की कथा सुनकर पूजा-अर्चना करती हैं।

महिलाओं से अटे रहे बाजार


करवा चौथ से एक दिन पहले बाजारों में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने जहां व्रत के लिए करवा खरीदे। वहीं सोलह श्रृ़ृंगार के लिए सामान की भी बाजार में खूब डिमांड रही। ऐसे में बाजार में कई जगह अस्थाई दुकानें लगी नजर आईं। साथ ही सुहागिनों ने सजने-संवरने के लिए मेहंदी लगवाई। वहीं ब्यूटी पार्लरों पर भी महिलाओं की आवाजाही देखी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो