scriptआज घर-घर होगी घट स्थापना, सजे माता मंदिर | Today there will be house-to-house installation, decorated mother temp | Patrika News

आज घर-घर होगी घट स्थापना, सजे माता मंदिर

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 06, 2021 08:32:51 pm

Submitted by:

Subhash

आज घर-घर होगी घट स्थापना, सजे माता मंदिर

आज घर-घर होगी घट स्थापना, सजे माता मंदिर

सवाईमाधोपुर. शहर भैरू दरवाजा स्थित परमहंस योगाश्रम में चामुण्डा माता मंदिर।

सवाईमाधोपुर. शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्र की शुरूआत गुरूवार से घर व मंदिरों में घट स्थापना के साथ होगी। घरों व देवी मंदिरों में शक्ति की उपासना होगी। बड़ी संख्या में लोग व्रत रखेंगे। इसको देखते हुए देवी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। मां की पूजा-अर्चना का सिलसिला दिन-रात श्रद्धालु करेंगे। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना होगी। अखिल भारतीय योग विधा प्रचार संघ विशुद्धानन्द परमहंस योगाश्रम में संचालिका मा राधे परमहंस के परम सानिध्य में शारदीय नवरात्रा महोत्सव का आगाज होगा। महामंत्री राजेश सैनी ने बताया कि इस अवसर पर शुभ मुहूर्त में घट स्थापना होगी। नव दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजू सिंधी होंगे।
ये रहेगा नवरात्र घट स्थापना का मुहूर्त
इस बार भी कोरोना के कारण शारदीय नवरात्रो में सार्वजनिक गरबा मंडलों में डांडियो की खनक कम ही गूंजेगी, लेकिन देवी भक्त शुभ-मुहूर्त में अपने घरों में ही शास्त्र परम्परा अनुसार घट स्थापना कर सकेंगे। पंडित ताराचंद शास्त्री ने बताया कि इस बार अश्विन शुक्ला प्रतिपदा गुरुवार को शारदीय नवरात्र का शुरू होंगे। देवी पुराण अनुसार सुबह से ही देवी का आह्वान एवं घटस्थापना पूजन व विसर्जन करने का विधान है। घटस्थापना में चित्रा नक्षत्र व वैधृति योग दोनों को टालकर बताया है। लेकिन इस बार आश्विन शुक्ल प्रतिपदा दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक रहेगी एवं इसी दिन चित्रा नक्षत्र रात्रि 9 बजकर 12 मिनट तक है। वैधृति योग भी रात्रि 1 बजकर 40 मिनट तक है, जो कि घटस्थापना के लिए पूर्णतया वर्जित है। इस दिन को प्रतिपदा युक्त चित्रा व वैधृति होने से प्रात काल व रात्रि में घटस्थापना निषेध होने से दोपहर अभिजित वेला में 12 बजकर 2 मिनट से 12रू50 बजे तक घट स्थापना का मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा।प्रात: शुभ चौघडयि़ा के अनुसार 6 बजकर 36 मिनट से 8 बजे तक शुभ चौघडिय़ा रहेगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लाभ एवं अमृत वेला में नवरात्रा घट स्थापना कर सकते हैं। शाम 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक शुभ चौघडिय़ा में देवी की पूजा की जा सकती है।
पांडालों में दिन-रात होगी शक्ति की भक्ति
नवरात्र उत्सव को लेकर शहर में घर व मंदिरों के अलावा मां के पांडाल भी सजने शुरू हो गए है। जिला मुख्यालय पर शहर राजबाग स्थित बांकी माता मंदिर, पुरानी अनाज मण्डी शहर में स्थित चौथमाता मंदिर, सीमेंट फैक्ट्री स्थित मां दुर्गा मंदिर, चामुण्डा माता मंदिर में सुबह घट स्थापना होगी। हनुमान मंदिरों में रामायण के पाठ होंगे। माता मंदिरों में सजावट के साथ रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो