scriptपौधे लगाकर ली सुरक्षा की जिम्मेदारी, हरयाळो राजस्थान अभियान | Took responsibility for safety planting saplings | Patrika News

पौधे लगाकर ली सुरक्षा की जिम्मेदारी, हरयाळो राजस्थान अभियान

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 06, 2019 07:58:05 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

पौधे लगाकर ली सुरक्षा की जिम्मेदारी, हरयाळो राजस्थान अभियान

sawai madhopur

sawai madhopur save the tree

सवाईमाधोपुर. हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत वार्ड नं. नौ बालमंदिर कॉलोनी पार्क में एक निजी स्कूल के तत्वावधान में पार्षद अलका शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टॉफ व विद्यार्थियों ने पौधे लगाकर उनमें पानी डाला। कार्यक्रम में स्कूल संचालक मनोज शर्मा, अभिमन्यु सिंह, सोनम गुप्ता, मनीषा राठौर व अबूवक्र आदि मौजूद थे। छात्रों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। ग्लोबल पैरामेडिकल कॉलेज व नर्सिंग स्कूल में सोमवार को पौधारोपण किया गया। कॉलेज निदेशक डॉ.आरके मीना ने बताया कि इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पौधे रोपे।
बाटोदा. गोठ ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, बैरखंडी बालाजी प्रांगण आदि स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सैनी , पंचायत सहायक श्रीफूल बैरवा मौजूद थे।

भगवतगढ़. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुरा में सोमवार को जल शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक केएल सैनी ने बताया कि गांव में रैली निकाली।
खण्डार. ग्राम पंचायत बहरावण्डा कलां के गांव भुलनपुर में इफको कम्पनी की ओर से पंचायत मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्र में करीब 500 पौधे लगाए। ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक राजेन्द्र जाट ने बताया कि नीम, पीपल, करंज, कनेर आदि के करीब 500 से अधिक पौधे रोपे गए। इस मौके क्षेत्रीय प्रबन्धक मनोज मीणा, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कमलेश जाट व अन्य उपस्थित थे।
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित ईदगाह परिसर में सोमवार को पंचायत समिति विकास अधिकारी बृज लाल मीणा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग तथा सरपंच शीतल पहाडिय़ा, थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज, विनोद जैन, डीडी पहाडिय़ा, राकेश पहाडिय़ा,अब्दुल वसीम, समाजसेवी कमलेश पहाडिय़ा ने 50 से अधिक पौधे लगाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो