विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान का राज्य औसत 73.82 प्रतिशत रहा है। आंकड़ों की तुलना करें तो सवाईमाधोपुर जिला पांच पायदान नीचे रहा है। बामनवास में सबसे कम पोलिंग
निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विधानसभा चुनाव 2018 में जिले की बामनवास विधानसभा में सबसे कम 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 70.82 प्रतिशत मतदान खण्डार में हुआ। हालांकि यह मतदान प्रतिशत विधानसभा चुनाव 2013 में हुए मतदान प्रतिशत से काफी कम है।
चुनाव पण्डितों का मानना है कि सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी व बामनवास में शहरी आबादी मतदान को कम ही बाहर निकली। इसके अलावा ईवीएम व वीवीपैट मशीन ने औसतन एक मत को पूरा करने में समय ज्यादा लिया। इसके चलते भी मतदान प्रक्रिया सुस्त चली।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मतदान प्रतिशत कम होने का फायदा अमूमन सत्ताधारी दल को मिलता है। हालांकि अपवाद भी सामने रहे हैं। चुनाव मतदान प्रतिशत
विधानसभा 2018 2013
बामनवास 63.14 64.62
सवाईमाधोपुर 68.44 76.81
खण्डार 70.82 73.82