सवाई माधोपुर

अवैध खनन कर पत्थर ले जाते ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज

सवाई माधोपुरNov 30, 2020 / 09:05 pm

Arun verma

मलारना डूंगर. वन क्षेत्र से अवैध खनन कर चेजा पत्थर ले जाते ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।

मलारना डूंगर. पहाड़ी से अवैध खनन कर चेजा पत्थर ले जाते वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम सोमवार तडक़े ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। जब्तशुदा वाहन को भाड़ौती पुलिस चौकी में खड़ा किा गया है।
मलारना डूंगर वन नाका प्रभारी भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि गश्त के दौरान भाड़ौती-मथुरा मेगा हाइवे स्थित माणोंली बैरवाओं के टापरों के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थर ले जाते मिला।

रुकवा कर खनन सम्बंधित दस्तावेज मांगे तो चालक ने अनभिज्ञता जाहिर की। पूछताछ करने पर बताया कि वह मलारना डूंगर वन खण्ड में होद वाली पहाड़ी से पत्थर खनन कर ले जाना बताया। इस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की तो चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली भगाने का प्रयास किया।
इस पर स्थानीय थाना पुलिस की मदद से वाहन को जब्त कर आरोपी चालक मुफीद के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 26,32,33,41 व 42 के तहत मामला दर्ज किया गया।

वन कर्मियों के अनुसार मलारना डूंगर वन खण्ड में कहीं भी चेजा पत्थर व मोरम खनन के लिए खान आवंटित नहीं है। इसके बावजूद वन पहाड़ी से अवेध खनन किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.