scriptट्रांसफार्मर चोरी करने के आरोपी दबोचे | Transporter accused of stealing | Patrika News

ट्रांसफार्मर चोरी करने के आरोपी दबोचे

locationसवाई माधोपुरPublished: Mar 18, 2019 09:18:32 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . वजीरपुर उपखंड की पीलोदा थाना पुलिस ने विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांसफार्मर के अंदर से निकलने वाले करीब 1 क्विंटल कीमती कॉपर को बरामद किया है। साथ ही चोरी का सामान खरीदने के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

gangapurcity news

ट्रांसफार्मर चोरी करने के आरोपी दबोचे

गंगापुरसिटी . वजीरपुर उपखंड की पीलोदा थाना पुलिस ने विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांसफार्मर के अंदर से निकलने वाले करीब 1 क्विंटल कीमती कॉपर को बरामद किया है। साथ ही चोरी का सामान खरीदने के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पीलोदा थाना प्रभारी विनोद कुमार मीना ने बताया कि गश्त के दौरान छोटी उदेई के तालाब के पास गंगापुरसिटी की ओर से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखे। यह बाइक सवार पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस मुडऩे लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोका। दो जनों के पेंट तेल से सने हुए थे। पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम बनवारी (19) पुत्र जगदीश मोगिया निवासी माचडी थाना नादौती जिला करौली हाल खेड़ला जनेदपुर एवं दूसरे ने अपना नाम प्रहलाद (24) पुत्र रामसिंह मोगिया निवासी चौकीदार मोहल्ला पीनान थाना राजगढ़ जिला अलवर बताया। मोटरसाइकिल पर टंगे थैले में 9 रिंच, 1 प्लास, चार लोहा काटने वाले फनर रखे थे।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खेतों की रखवाली करते हैं तथा रात में ट्रांसफार्मरों को खोलकर तांबे की कॉयल निकाल लेते हैं। आरोपियों ने गांव रेन्डायल, खेड़ला, जनेदपुर व मौहचा के पुरा से भी ट्रांसफार्मर खोलने की बात स्वीकारी है।

कबाड़ी को बेची कॉयल, कीमत एक लाख से अधिक


आरोपियों ने बताया कि वह रात की समय ट्रांसफार्मरों का डगे से तार काटकर तांबे की कॉयल निकाल लेते हैं और उसे बेच देते हैं। आरोपियों ने तांबे की करीब एक क्विंटल कॉयल करौली के राकेश कबाड़ी को 30 हजार रुपए में बेचना बताया है, जिनके पास 29 हजार रुपए की राशि मिली है। शेष 1 हजार रुपए की राशि खर्च होना बताया है। थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि कॉयल खरीदने वाले कबाड़ी राकेश पुत्र ब्रजमोहन खटीक निवासी इंदिरा कॉलोनी करौली के हिंडौन रोड स्थित दुकान से ट्रंासफार्मर के तांबे की कायल बरामद की है, जिसका बाजार मूल्य करीब 1 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोपी आरोपी राकेश खटीक को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो