scriptVIDEO रणथम्भौर वन क्षेत्र के आसपास फैंका जा रहा कचरा | Trash being dumped around Ranthambore forest area | Patrika News

VIDEO रणथम्भौर वन क्षेत्र के आसपास फैंका जा रहा कचरा

locationसवाई माधोपुरPublished: Jun 19, 2019 11:15:54 am

Submitted by:

rakesh verma

सांभर के कचरा खाने का मामला होटलो के पास नहीं कचरा निस्तारण की व्यवस्था

patrika

waste dump in ranthambhore

सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के आसपास कचरा निस्तारण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एक बार फिर से कचरे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। होटल संचालक बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि वन विभाग का दल होटलो का निरीक्षण कर समझाइश की कार्रवाई कर रहा है। लेकिन इसका कुछ खास असर नजर नहीं आ रहा है।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि गत दिनों रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल के पास सांभर के कचरा खाते हुए का एक पर्यटक ने विडियो बनाया थाअ इसके बाद राजस्थान पत्रिका ने 17 जून को ‘सांभर का कचरा खाते हुए वीडियो वायरलÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले को उजागर किया है।
वन क्षेत्र में लगा हुआ कचरे का ढेर
वन विभाग की कार्रवाई व समझाइश के बाद भी होटल संचालक मान नहीं रहे हैं। रणथम्भौर के आरोपीटी रेंज में झूमर बावडी इलाके में स्थित वन विभाग की चौकी के पास कचरे का ढेर लगा हुआ है। लेकिन वन विभाग व होटल प्रशासन सुध लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में वन्य जीवों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो