तीन दिन में दूसरी वारदात इससे पहले 6 अप्रेल को भी ताजपुर रोड निवासी देवीसहाय प्रजापत के साथ भी इसी तरह की वारदात हुई थी। वे बैंक से 65 हजार रुपए निकलवाकर आए थे। इस दौरान रास्ते में किसी ने बैग पर चीरा लगा दिया और 55 हजार रुपए पार कर लिए। लगातार वारदातों के बाद भी पुलिस नहीं चेत रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
जीसीसीसी- गंगापुरसिटी. मोटर साइकिल की डिग्गी का टूटा लॉक दिखाता पीडि़त।
जीसीसीसी- गंगापुरसिटी. मोटर साइकिल की डिग्गी का टूटा लॉक दिखाता पीडि़त।