रणथम्भौर से दो और बाघिनों की होगी shifting , एनटीसीए से अनुमति का इंतजार
सवाई माधोपुरPublished: Mar 13, 2023 11:04:25 am
रणथम्भौर से दो और बाघिनों की होगी shifting , एनटीसीए से अनुमति का इंतजार
सरिस्का के बाद अब रामगढ़ विषधारी व मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में भेजने की तैयारी
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर अभयारण्य से चार दिन पहले सरिस्का में बाघिन शिफ्ट किए जाने के बाद अभी दो और बाघिनों को रणथम्भौर अभयारण्य से शिफ्ट करने की तैयारी है। गुरुवार को रणथम्भौर की खण्डार रेंज से बाघिन टी-134 को अलवर के सरिस्का में शिफ्ट किए जाने के बाद 2 और बाघिनों की shifting की तैयारी चल रही है।


रणथम्भौर से दो और बाघिनों की होगी shifting , एनटीसीए से अनुमति का इंतजार
रणथम्भौर से दो और बाघिनों की होगी shifting , एनटीसीए से अनुमति का इंतजार सरिस्का के बाद अब रामगढ़ विषधारी व मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में भेजने की तैयारी
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर अभयारण्य से चार दिन पहले सरिस्का में बाघिन शिफ्ट किए जाने के बाद अभी दो और बाघिनों को रणथम्भौर अभयारण्य से शिफ्ट करने की तैयारी है। गुरुवार को रणथम्भौर की खण्डार रेंज से बाघिन टी-134 को अलवर के सरिस्का में शिफ्ट किए जाने के बाद 2 और बाघिनों की शिङ्क्षफ्टग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार तो जल्द ही रणथम्भौर से बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व और कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में भी एक-एक बाघिन को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।