scriptVIDEO: चलती ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस से कूदे दो पर्यटक, एक की मौत | Two people jumped from Janshatabdi express train death of one | Patrika News

VIDEO: चलती ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस से कूदे दो पर्यटक, एक की मौत

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 03, 2018 09:05:20 pm

Submitted by:

Shubham Mittal

रेलवे स्टेशन के बी केबिन के पास की घटना,नीदरलैण्ड व यूके के निवासी है

death

Two people jumped from Janshatabdi express train

सवाईमाधोपुर. साल भले ही बदल गया हो, लेकिन अब भी हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को रेलवे स्टेशन के बी केबिन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059) से चलती टे्रन से उतरते समय एक विदेशी पर्यटक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पर्यटक नीदरलैण्ड निवासी एरिक सुदमैन (53) है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

गलत ट्रेन में बैठ गए थे पर्यटक
सीओ सिटी सुभाषचंद्र मिश्रा जीआरपी थानाधिकारी दीगाराम के अनुसार पर्यटक के साथी यूके निवासी हावियान कलाना (45) ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह नववर्ष पर सोमवार को रणथम्भौर आए थे। मंगलवार को आगरा जा रहे थे। उन्होंने टिकट विण्डो से टिकट भी खरीदा, लेकिन वे गलत टे्रन में बैठ गए। जब उन्हें पता चला कि टे्रन आगरा नहीं निजामुद्दीन जाएगी तो हड़बड़ाहट में दोनों पर्यटक टे्रन से कूद गए।
हादसे के बाद भी नहीं रुकी टे्रन
जनशताब्दी एक्सप्रेस से कूदने के बाद पर्यटकों के घायल होने के बाद भी टे्रन को रोका नहीं गया। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक शिवलाल मीणा ने बताया कि टे्रन को रोकने की प्रक्रिया जटिल है। यह उच्चाधिकारियों का काम है।

एम्बेसी में दी सूचना
हादसे के बाद स्टेशन अधीक्षक ने कोटा रेलवे अधिकारियों को हादसे की सूचना दी। स्थानीय प्रशासन ने भी हादसे के बारे में नीदरलैण्ड व यूके में स्थित भारतीय दूतावास को हादसे के बारे में सूचना दी।

इनका कहना है….
मंगलवार सुबह गलत टे्रन में बैठे दो पर्यटक चलती टे्रन से उतरे। ऐसे में एक पर्यटक का पैर फिसलने के कारण उसकी मौत हो गई। इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। -शिवलाल मीणा, स्टेशन अधीक्षक, सवाईमाधोपुर
टे्रन से गिरकर नीदरलैण्ड के एक पर्यटक की मौत हो गई। जीआरपी एसपी ने एम्बेसी में सूचना भिजवा दी है। अभी परिजन नहीं आए हैं। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। -गीगाराम, थानाधिकारी, जीआरपी, सवाईमाधोपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो