scriptअध्यक्ष सहित चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन | Uncontested election on all four posts including the chairman | Patrika News

अध्यक्ष सहित चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 23, 2019 09:42:19 pm

Submitted by:

Rajeev

बामनवास . छात्रसंघ चुनाव के लिए स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। सभी पदों के लिए केवल एक-एक प्रत्याशी की ओर से ही नामांकन दाखिल किए जाने के बाद निर्वाचन की यह स्थिति पैदा हुई।

अध्यक्ष सहित चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

अध्यक्ष सहित चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

बामनवास . छात्रसंघ चुनाव के लिए स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। सभी पदों के लिए केवल एक-एक प्रत्याशी की ओर से ही नामांकन दाखिल किए जाने के बाद निर्वाचन की यह स्थिति पैदा हुई।

कॉलेज प्रशासन की ओर से शुक्रवार शाम नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई। बताया गया है कि चारों पदों पर निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारी एनएसयूआई समर्थित हैं। इस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की ओर से मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष बालाराम मीना, पप्पू लाल मीना एवं हंसराज मीना सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान सिंगल नामांकन आने से उनकी जांच के बाद अध्यक्ष पद पर पूजा कांवट, उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका मीना, महासचिव पद पर लखनबाई मीना एवं संयुक्त सचिव पद पर ऋषिकेश बैरवा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

पहली बार पूरा पैनल हुआ निर्विरोध


स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार छात्रसंघ का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य भीमसिंह मीना के अनुसार बामनवास उपखण्ड मुख्यालय पर खोले गए कॉलेज में पहली बार वर्ष २०१४ में छात्रसंघ चुनाव हुए थे। तब से लेकर अब तक यह छठा छात्रसंघ चुनाव है, लेकिन चारों पदों पर एक साथ निर्विरोध निर्वाचन पहली बार हुआ है। इससे अब कॉलेज प्रशासन को मतदान की प्रक्रिया से भी मुक्ति मिल गई है। मतदान २७ अगस्त को होना था। छात्रसंघ पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध होने से कॉलेज प्रशासन को मतदान एवं मतगणना संबंधी चुनावी व्यवस्थाएं नहीं करनी पड़ेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो